ओलम्पिक 2028 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, सूर्या(कप्तान), गिल, अभिषेक, रिंकू....

Published - 11 Oct 2025, 09:01 AM | Updated - 11 Oct 2025, 09:16 AM

Team India

एक ओर टीम इंडिया (Team India) लगातार क्रिकेट के हर प्रारूप में प्रतिद्वंद्विता में व्यस्त है। इस बीच 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक के लिए भी भारत की 15 सदस्यीय टीम की रूपरेखा लगभग तैयार हो गई है। चयनकर्ता ओलंपिक में क्रिकेट के जरिए भी गोल्ड पर निशाना साधने की तैयारी में हैं।

ऐसे में एक रिपोर्ट में जो टीम सामने आ रही है, उसकी कप्तानी सूर्यकुमार यादव के को मिलने की बात कही जा रही है। वहीं टीम में शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा और रिंकू सिंह जैसे यूथ पावर स्टार को भी जगह दी गई है। ओलंपिक टी20 प्रारूप के लिए यह भारतीय टीम (Team India) पूरी तरह से संतुलित दिखती है।

ओलम्पिक 2028 के लिए 15 सदस्यीय Team India आई सामने

लॉस एंजिल्स 2028 ओलंपिक में क्रिकेट की ऐतिहासिक वापसी के साथ भारत (Team India) ने टी20 प्रारूप के लिए 15 सदस्यीय स्टार खिलाड़ियों से सजी टीम लगभग तैयार हो गई है। एक बार फिर सूर्यकुमार यादव टीम की अगुवाई करते दिखेंगे, जिसमें उनके साथ युवा, आक्रामक और अनुभवी खिलाड़ियों का मिश्रण होगा। शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा जैसे विस्फोटक सलामी बल्लेबाजों, रिंकू सिंह व हार्दिक पांड्या जैसे फिनिशर और जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी के साथ, भारत ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने की तैयारी में है।

ये भी पढ़ें- रवींद्र, हुड्डा, सैम करन, राहुल, मुकेश.... CSK की रिलीज लिस्ट तैयार, इन 10 खिलाड़ियों पर गिरी गाज

गिल-अभिषेक संभालेंगे शीर्षक्रम का मोर्चा

टीम इंडिया (Team India) के इस शानदार स्क्वाड में शीर्ष क्रम में शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा एक निडर सलामी जोड़ी के तौर पर दिखेंगे। गिल का शानदार स्ट्रोक प्ले और 141 से ऊपर के स्ट्राइक रेट के साथ 28.2 का टी20 औसत उन्हें एक भरोसेमंद बल्लेबाज बनाता है। जबकि अभिषेक शर्मा के हालिया आईपीएल प्रदर्शन (2025 सीजन में 155 से ज़्यादा के स्ट्राइक रेट से 400 से अधिक रन) और एशिया कप 2025 में के 7 मैचों में तीन अर्धशतक की मदद से बनाए 314 रन उनकी क्षमता और पावरप्ले में दबदबे की कहानी को बयां करते हैं।

वहीं, धाकड़ टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव मध्य क्रम की कमान संभालेंगे। अपनी 360-डिग्री स्ट्रोक रेंज और लगभग 165 की स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले सूर्य से भारत को बहुत उम्मीदें हैं। उनका भरपूर साथ तिलक वर्मा, संजू सैमसन और रिंकू सिंह देंगे। ये सभी रन बनाने की गति को तेज करने में सक्षम हैं। स्टंप के पीछे सैमसन की निरंतरता और रिंकू का फिनिशर टैग इन्हें खतरनाक खिलाड़ी बनाता है।

ऑलराउंडर पावर : पंड्या, दुबे और अक्षर बनाएंगे संतुलन

भारत (Team India) की ओलंपिक टीम अपने ऑलराउंड विकल्पों के साथ चमक रही है। आईपीएल में कप्तानी के भार के साथ बल्ले और गेंद से टीम को संतुलने देने वाले हार्दिक पंड्या टीम इंडिया के लिए बहुमूल्य एसेट हैं। वो ओलंपित प्रतियोगिता में बल्ले और गेंद दोनों से भारत के लिए मैच विनर बन सकते हैं। सबसे खास बात यह है कि दबाव वाले मैचों में उनका अनुभव अमूल्य होगा।

शिवम दुबे, जिन्होंने 2025 के टी20 सीजन में 30 से ज्यादा छक्के लगाए हैं, निचले मध्यक्रम में जबरदस्त ताकत लाते हैं। ऐसा उन्होंने एशिया कप 2025 के कई मुकाबलों में करके दिखाया है। जबकि अक्षर पटेल स्पिन के अनुकूल परिस्थितियों में विश्वसनीयता और नियंत्रण प्रदान करते हैं। ये तीनों टीम में औचक चेंजेज के बीच बेहतर तालमेल और संतुलन को दर्शाते हैं और इन्हें जरूरत के हिसाब से कभी भी खेलने को भेजा जा सकता है।

मारक क्षमता वाला गेंदबाजी आक्रमण

भारतीय टीम (Team India) की गेंदबाजी हाल-फिलहाल के किसी भी टूर्नामेंट में विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को परेशान करने का दमखम दिखा चुकी है। भारत (Team India) के गेंदबाजी आक्रमण में गति, सटीकता और स्पिन का जादू समाहित है। जसप्रीत बुमराह इस टीम में सबसे आगे हैं - उनकी डेथ ओवरों की गेंदबाज़ी में महारत और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 6 से थोड़ा ऊपर का उनका इकॉनमी रेट बेजोड़ है।

वहीं, अर्शदीप सिंह अपनी बाएं हाथ की स्विंग और यॉर्कर से उनका साथ देते हैं, जबकि हर्षित राणा युवा आक्रामकता का परिचय देते दिखेंगे। जबकि टीम के स्पिन विभाग में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती एक घातक जोड़ी बनाते हैं। इसमें एक अपनी फ्लाइट से धोखा देता है, तो दूसरा अपनी रहस्यमयी गेंदों से। बीच के ओवरों में विकेट लेने की उनकी क्षमता अमेरिकी पिचों पर अहम साबित होगी।

2028 ओलंपिक के लिए Team India का संभावित स्क्वाड

शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा।

डिसक्लेमर: यह लेख संभावित चयन और अटकलों पर आधारित है। बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) द्वारा आधिकारिक टीम की घोषणा अभी तक नहीं की गई है। इसमें उल्लिखित खिलाड़ी, कप्तान या टीम संयोजन केवल मीडिया रिपोर्ट्स और चयन समीक्षाओं पर आधारित अनुमान हैं। जब तक बीसीसीआई द्वारा आधिकारिक पुष्टि नहीं की जाती, तब तक इस जानकारी को अंतिम या सुनिश्चित न माना जाए।

ये भी पढ़ें- IND-W vs AUS-W 13th Match Preview in Hindi: टीम इंडिया तोड़ पाएगी ऑस्ट्रेलिया का जीत का सिलसिला? देखें पूरी रिपोर्ट

Tagged:

shubman gill team india abhishek sharma Rinku Singh 2028 Olympics