एशिया कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, यशस्वी-संजू को मौका, गिल-सूर्या बाहर, अय्यर-बुमराह की हुई वापसी

author-image
Alsaba Zaya
New Update
15-member Team India announced for Asia Cup 2023 Yashasvi Jaiswal-Sanju Samson got a chance

Asia Cup 2023: टीम इंडिया इन दिनों वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 5 मैच की टी-20 सीरीज़ खेल रही है. अब-तक टीम इंडिया को इस सीरीज़ में खेले गए दोनों मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. टीम इंडिया इस सीरीज़ के बाद आयरलैंड का दौरा करेगी, जहां पर तीन मैच की टी-20 सीरीज़ खेली जानी है. आयरलैंड से सीरीज़ खेलने के बाद टीम इंडिया एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की तैयारी में जुट जाएगी, जिसकी मेज़बानी इस बार पाकिस्तान और श्रीलंका कर रहा है. इसका आगाज़ 30 अगस्त से होने वाला है. ऐसे में टीम इंडिया के पास काफी समय बचा है.

बीसीसीआई भी इस बड़े इवेंट के लिए अपनी तैयारी शुरु कर चुका है. ऐसें में बोर्ड जल्द ही टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर सकती है. माना जा रहा है कि एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए आईपीएल 2023 और वेस्टइंडीज़ के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले घातक खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को मौका मिल सकता है. इसके अलावा लंबे दिनों से टीम इंडिया से दूर चल रहे मिडिल ऑर्डर के साथ ही गेंदबाजी क्रम में भी कुछ खिलाड़ियों की एंट्री हो सकती है. वहीं कुछ खिलाड़ियों का पत्ता कटना तय है, जो लगातार सिर्फ निराश कर रहे हैं.

यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन को मिल सकता है मौका

Team India

बाएं हाथ के घातक बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन को एशिया कप 2023 के लिए मौका मिल सकता है. आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन करने के बाद यशस्वी जायसवाल को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में मौका मिला था. उन्होंने 171 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा उन्होंने दोनों मैच में शानदार बल्लेबाज़ी की थी. वहीं आईपीएल 2023 में भी यशस्वी जायसवाल ने 48.07 की औसत के साथ 625 रन बनाए थे. उन्होंने 1 शतक भी अपने नाम किया था.

हालांकि वह अभी तक टीम इंडिया के लिए वनडे डेब्यू नहीं कर पाए हैं. बोर्ड उन्हें विश्व कप 2023 से पहले परखने के लिए टीम में शामिल कर सकती है. वहीं संजू सैमसन की बात करें तो उनका वनडे में बेहद शानदार रिकॉर्ड रहा है. उन्होंने अब तक भारत के लिए कुल 13 मुकाबले खेले हैं, जिसमे संजू सैमसन ने 55.71 की औसत के साथ 390 रन बनाए हैं.

उन्होंने 3 अर्धशतक भी अपने नाम किया है. इसके अलावा वह टीम इंडिया के लिए एक विकेटकीपर बल्लेबाज़ के भी विकल्प बन सकते हैं. ऐसे में बोर्ड उन्हें एशिया कप 2023 में मौका दे सकती है. उन्होंने हाल ही मे वेस्टइंडीज़ के खिलाफ तीसरे वनडे में 51 रनों की पारी भी खेली थी.

शुभमन गिल और SKY का कट सकता पत्ता

Team India

आईपीएल 2023 में रनों का अंबार लगाने के बाद शुभमन गिल का बल्ला बेहद शांत नज़र आ रहा है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भी उन्होंने दोनो ही पारियो में निराश किया. उन्होंने पहली पारी में 15 गेंद में 13 रन बना थे, जबकि दूसरी पारी में 19 गेंद में 18 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद वेस्टइंडीज़ के खिलाफ भी खेली गए 2 टेस्ट मैच में उनका बल्ला खामोश रहा. वहीं वेस्टइंडीज़ के खिलफ भी तीन मैच की वनडे सीरीज़ में इस बल्लेबाज़ ने निराश किया. उन्होंने शुरुआती दो मैच में निराश करने के बाद आखिरी मैच में 85 रनों की पारी खेली थी.

उनकी हालिया फॉर्म इन दिनों कुछ खास नहीं चल रही है. ऐसे में एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) से इस बल्लेबाज़ का पत्ता कट सकता है, बोर्ड उनकी जगह पर ईशान किशन को मौका दे सकती है. क्योंकि उन्होंने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज़ में 3 तीनों मैच में ही अर्धशतक जमाया था. ऐसे में बोर्ड शुभमन गिल को बाहर कर ईशान किशन को बतौर सलामी बल्लेबाज़ के रूप में मौका दे सकती है. वहीं ईशान के शामिल होने के बाद टीम इंडिया में राइट और लेफ्ट हैंड कॉम्बिनेशन की कमीं भी पूरी हो जाएगी.

वहीं सूर्यकुमार यादव की बात की जाए तो उन्होंने काफी निराशजनक प्रदर्शन किया है. उनका वनडे में काफी खराब प्रदर्शन रहा है, जहां एक तरफ सूर्यकुमार यादव ने टी-20 क्रिकेट में अपना भौकाल बनाया है वहीं दूसरी ओऱ वनडे में इस बल्लेबाज़ ने मायूस किया है. टीम इंडिया के लिए खेलते हुए सूर्या ने 50 टी-20 मैच में 44.66 की औसत के साथ 1697 रन बनाए हैं. जबकि 26 वनडे मुकाबले खेलते हुए इस बल्लेबाज़ ने केवल 24.33 की औसत के साथ 511 रनों को अपने नाम किया है. उनके आंकड़े इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि वह वनडे क्रिकेट के लिए खुद को सही ढंग से तैयार नहीं कर पाए हैं. ऐसे में बोर्ड उन्हें एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023)जैसे बड़े टूर्नामेंट में टीम इंडिया में शामिल कर कोई भी जोखिम नहीं लेना चाहेगी.

श्रेयस अय्यर और जस्सी को मिल सकती है जगह

Team India

लंबे समय से टीम इंडिया से दूर चल रहे श्रेयस अय्यर भी एशिया कप 2023 के लिए टीम में शामिल कर सकते हैं. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान उनके पीठ में चोट आ गई थी. ऐसे में उन्हें टीम इंडिया से दूर होना पड़ा था. लेकिन अब ऐसा कहा जा रहा है कि वह एशिया कप 2023 से पहले फिट हो सकते हैं.

श्रेयस ने साल 2022 में टीम इंडिया के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए थे. उनका वनडे में काफी शानदार आंकड़े हैं. ऐसे में बीसीसीआई चीफ सिलेक्टर्स अजीत अगरकर उन्हें एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023)के लिए अपने खेमे में ज़रूर शामिल करना चाहेंगे. 28 साल के इस बल्लेबाज़ ने 42 वनडे मैच में 46.6 की औसत के साथ 1631 रन बनाए हैं.

उन्होंने 2 शतक और 14 अर्धशतक भी अपने नाम किया है. वहीं जसप्रीत बुमराह की बात करें तो वह आयरलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैच की टी-20 सीरज़ में वापसी करेंगे. बोर्ड ने उन्हें इस सीरज़ के लिए कप्तान भी नियुक्त किया है. इसके बाद वह एशिया कप 2023 में भी नज़र आ सकते हैं. जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी मे टीम इंडिया बड़े टूर्नामेंट में विफल रही है.

वनडे मे उन्होंने 72 मैच खेलते हुए कुल 121 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया है. ऐसे में उनके शामिल होने के बाद टीम इंडिया का तेज़ गेंदबाज़ी युनिट मज़बूत हो जाएगा. एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023)में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज कहर ढ़ा सकते हैं.

Asia Cup 2023 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, और जसप्रीत बुमराह

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

team india jasprit bumrah Sanju Samson asia cup 2023 shubman gill Yashaswi Jaisawal