एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, 5 ओपनर को मिला मौका, तो इस युवा की पहली बार हुई एंट्री, ऐसी होगी 15 सदस्यीय टीम

author-image
Pankaj Kumar
New Update
15-member possible Team India for Asia Cup, Sanju Samson-Rinku Singh may get a chance

Asia Cup 2023: एशिया कप को लेकर अब कुछ सकारात्मक खबरें आ रही हैं. रद्द होने की खबरों के बीच एशिया कप के हाईब्रिड मॉडल में आयोजित किए जाने की बात चल रही है और ऐसा होता है तो 4 मैच पाकिस्तान में और बाकी मुकाबले श्रीलंका में खेले जा सकते हैं. बता दें कि एशिया के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान की मेजबानी में सिंतबर में आयोजित होने वाला है.

इस बार ये टूर्नामेंट भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और नेपाल के बीच 50-50 फॉर्मेट में होगा. सभी टीमें मजबूती से इस प्रतियोगिता की तैयारी कर रही हैं. बीसीसीआई भी इसबार इस टूर्नामेंट को लेकर गंभीर है. पिछली बार भारतीय टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था इसलिए बीसीसीआई इस टूर्नामेंट के लिए एक मजबूत टीम की घोषणा करने वाली है. आईए देखते हैं एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए संभावित टीम इंडिया कैसी हो सकती है.

रोहित शर्मा और शुभमन गिल करेंगे पारी की शुरुआत

Rohit Sharma-Shubman Gill

एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए बीसीसीआई जो टीम घोषित करेगी उसमें बतौर ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल होंगे. रोहित शर्मा के फॉर्म में हाल के दिनों में जबरदस्त गिरावट आई है लेकिन मौजूदा दौर में खासकर वनडे क्रिकेट में उनके जैसा सफल और खतरनाक सलामी बल्लेबाज कोई दूसरा नहीं है. रोहित शर्मा का बल्ला अगर चलता है तो फिर किसी दूसरे खिलाड़ी की जरुरत नहीं है. रोहित वनडे क्रिकेट में 10 हजार रन के करीब हैं. 243 मैचों की 236 पारियों में 30 शतक की मदद से 9825 रन बना चुके हैं.

रोहित शर्मा जिस तरह मौजूदा दौर के बेहतरीन ओपनर हैं. शुभमन गिल को भविष्य में उसी टक्कर का माना जा रहा है. 23 साल के इस युवा खिलाड़ी ने वनडे, टेस्ट, टी 20 और IPL में अपने बल्ले की गरज से विरोधी टीम के गेंदबाजों में खौफ पैदा कर दिया है. बतौर ओपनर टीम में अपनी जगह बना चुके शुभमन गिल वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले चुनिंदा बल्लेबाजों में से एक हैं. शुभमन गिल ने 24 वनडे 4 शतक जड़ते हुए 1311 रन बनाए हैं.

मध्यक्रम होगा मजबूत

Virat Kohli

एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए भारतीय मध्यक्रम काफी मजबूत होगा. तीसरे नंबर पर विराट कोहली आएंगे. किंग कोहली के नाम से मशहूर विराट कोहली पिछले एशिया कप से ही 3 वर्ष तक आउट ऑफ फॉर्म रहने के बाद फॉर्म में लौटे थे. विराट कोहली अपने करियर के 274 वनडे की 265 पारियों में 46 शतक की मदद से 12898 रन बना चुके हैं. वे इसी टूर्नामेंट में अपने 13000 रन पूरे कर सकते हैं.

विराट कोहली के बाद मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर, के एल राहुल, सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन होंगे. सूर्यकुमार यादव का वनडे क्रिकेट में रिकॉर्ड टी 20 फॉर्मेट की तरह नहीं है लेकिन उनका फॉर्म IPL में सही रहा है और इसकी वजह से वे एशिया कप के लिए टीम में जगह बनाने में कामयाब रहेंगे. सूर्यकुमार यादव 23 वनडे में 433 रन बनाए हैं. श्रेयस अय्यर 2022 में वनडे फॉर्मेट में भारत के सबसे सफल बल्लेबाज रहे थे एशिया कप में भी उनसे बड़ी उम्मीदें रहेंगी.  इस बल्लेबाज ने 42 मैचों में 1631 रन बनाए हैं.

के एल राहुल का हालिया फॉर्म अच्छा नहीं रहा है लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में एक अच्छी पारी खेली थी जिसके दम पर भारत ने जीत हासिल की थी. इसलिए वे भी एशिया कप में टीम में शामिल रहेंगे. इस खिलाड़ी ने 54 वनडे मैचों में 1986 रन बनाए हैं. संजू सैमसन बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम में शामिल होंगे. उन्हें टीम इंडिया में ज्यादा मौके नहीं मिले हैं लेकिन हाल के दिनों में जो मौके उन्हें मिले हैं उसमें उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है और वे 11 मैचों में 330 रन बना चुके हैं. रिंकु सिंह को डेब्यू को मौका मिल सकता है.

इन तीन ऑलराउंडर को मिल सकता है मौका

Hardik Pandya

भारतीय टीम की खुशकिस्मती है कि मौजूदा दौर के टॉप ऑलरउंडर हमारे पास मौजूद हैं. हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल को बतौर ऑलारउंडर टीम में शामिल किया जा सकता है. टी 20 फॉर्मेट में कप्तानी कर रहे हार्दिक पांड्या को एशिया कप (Asia Cup 2023) में टीम का उपकप्तान भी बनाया जा सकता है. बात अगर हार्दिक पांड्या के वनडे रिकॉर्ड की करें तो उन्होंने 74 वनडे मैचों की 55 पारियों में 1584 रन बनाने के साथ साथ 72 विकेट लिए हैं.

रविंद्र जडेजा हाल के दिनों में अपने शानदार प्रदर्शन से हर फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए बड़े मैच विनर के रुप में उभरे हैं. 174 वनडे मैचों की 118 पारियों में 2526 रन बनाने वाले इस खिलाड़ी ने 191 विकेट भी झटके हैं. वहीं अक्षर पटेल भी एक बड़े ऑलराउंडर की तरह उभर रहे हैं. 51 वनडे मैचों की 31 पारियों में 412 रन बनाने के अलावा वे 58 विकेट ले चुके हैं.

एक स्पिनर और तीन तेज गेंदबाज

Jasprit Bumrah

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए चुनी जाने वाली टीम में विशेषज्ञ स्पिनर के रुप में कुलदीप यादव को रखा जाएगा. लगभग एक साल से टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम में वापसी कर सकते हैं. जसप्रीत बुमराह की मौजूदगी से भारतीय टीम की गेंदबाजी और धारदार और मजबूत हो जाएगी. उनके साथ मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी की जोड़ी रहेगी. बता दें कि कुलदीप यादव ने 81 वनडे में 134, जसप्रीत बुमराह ने 72 मैचों में 121 विकेट, मोहम्मद शमी ने 90 वनडे मैचों में 162 विकेट और मोहम्मद सिराज ने 24 मैचों में 43 विकेट झटके हैं.

स्टैंड बाई में इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

Shikhar Dhawan

इन खिलाड़ियों को अलावा सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, विकेटकीपर बल्लेबाज ईशांत शर्मा, लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह को स्टैंड बाई खिलाड़ी के रुप में रखा जा सकता है. इन सभी खिलाड़ियों ने हाल में IPL 2023 में भाग लिया था और सभी का प्रदर्शन अच्छा रहा था.

संभावित टीम इंडिया 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी.

स्टैंड बाई: शिखर धवन, ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह

ये भी पढ़ें- जय शाह ने तैयार कर लिया राहुल द्रविड़ का रिप्लेसमेंट, 2023 विश्व कप से पहले इस दिग्गज को बनायेगें टीम इंडिया का नया कोच

team india indian cricket team kl rahul Sanju Samson asia cup 2023 Rinku Singh