पाकिस्तान के साथ टी20 मुकाबले के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, RCB के चैंपियन ऑलराउंडर को सौंपी गई कमान
Published - 16 Jul 2025, 09:01 PM

RCB : आईपीएल 2025 (IPL 2025) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम ने एतिहास रच दिया. युवा कप्तान रजत पाटीदार की कप्तानी में 18 साल बाद आईपीएल का पहला खिताब अपने नाम किया. आरसीबी को चैंपियन बनाने के लिए एक या 1 नहीं बल्कि पूरी टीम ने एक जूट होकर प्रदर्शन किया.
वहीं इस बीच एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है कि RCB को चैंपियन बनाने वाले खिलाड़ी को पाकिस्तान के साथ खेले जाने वाले टी20 टूर्नामेंट के लिए कप्तान नियुक्त किया गया है. कौन है ये खिलाड़ी और क्या है इस टूर्नामेंट का शेड्यूल जानेंगे इस खबर में...?
RCB के चैंपियन ऑलराउंडर को खिलाड़ी को मिली कप्तानी
शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी धमाल मचा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर भारतीय क्रिकेट के पूर्व खिलाड़ी इंग्लैंड में कोहराम मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. दरअसल, वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेन्ड्स (WCL 2025) की शुरुआत 2025, 18 जुलाई से इंग्लैंड के बर्मिघम (Birmingham) में होने जा रही है. इस टी20 टूर्नामेंट में इंडिया चैपियंस (India Champions) का स्क्वाड सामने आ चुका है.
इस टीम का नेतृत्व चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) करते हुए नजर आएंगे. बता दें कि युवी साल 2014 में आरसीबी का हिस्सा था. उन्हें फ्रेंचाइजी ने 14 करोड़ में खरीदा था. इस सीरीज युवी में ने 14 मैचों में 376 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले तो गेंदबाजी में 5 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे थे.
इंडिया के साथ T20 मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, ब्रेट ली-शॉन मार्श समेत कई दिग्गजों की वापसी
20 जुलाई को IND vs PAK के बीच होगी भिड़ंत
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL 2025) का हाईवोल्टेज मुकाबला 20 जुलाई को भारत चैंपियन बनाम पाकिस्तान चैंपियन (India Champions vs Pakistan Champions) के बीच होगा. यह मैच एजबेस्टन, बर्मिघम में खेला जाएगा. इस मुकाबले RCB के लिए खेलने वाले युवराज सिंह (Yuvraj Singh) कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.
उनके साथ ही शिखर धवन, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, इरफान पठान, यूसुफ पठान और हरभजन सिंह जैसे बड़े खिलाड़ी भी खेलते हुए नजर आएंगे. सही मायने में देखा जाए तो भारत की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है जो दूसरे सीजन में खिताब अपने नाम कर सकती है.
युवराज सिंह की कप्तानी में पाकिस्तान को हराकर भारत ने जीता था पहला खिताब
युवराज सिंह (Yuvraj Singh) एक चैंपियन खिलाड़ी है. उन्होंने अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से भारत को साल 2007 टी20 विश्व कप और साल 2011 में खेले गए वनडे विश्व कप में चैंपयन बनाया है. वहीं युवराज सिंह की कप्तानी में इंडिया चैंपियन ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL 2025) के पहले सीजन में खिताब अपने नाम किया था. भारत ने फाइनल मैच में पाकिस्तान को हराकर चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम की थी.
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL 2025) के लिए भारत का स्क्वाड
इंडिया चैंपियन : युवराज सिंह (कप्तान), शिखर धवन, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, इरफान पठान, यूसुफ पठान, हरभजन सिंह, पीयूष चावला, स्टुअर्ट बिन्नी, गुरकीरत मान, विनय कुमार, सिद्दार्थ कौल, वरुण एरॉन, अभिमन्यु मिथुन, पवन नेगी
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर