12th Fail: हाल ही में एक फिल्म आई थी '12 फेल'. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़े और अब अवॉर्ड समारोह में भी छाई हुई है. इस फिल्म में हाल के वर्षों में बनी सैकड़ों फिल्मों से बेहतर बताया जा रहा है. इस फिल्म को बॉलीवुड के एक बड़े निर्माता निर्देशक ने निर्देशित किया था. अब इसी निदेशक के बेटे ने क्रिकेट में कुछ ऐसा किया है कि हर जगह उनका नाम हो रहा है.
12th Fail के निर्देशक के बेटे का कमाल
फिल्म 12th Fail का निर्देशन बॉलीवुड के बड़े फिल्मकार माने जाने वाले विधु विनोद चोपड़ा (Vidhu Vinod Chopra) ने किया है और इसके जरिये वे एक बार फिर सुर्खियों में हैं लेकिन उनके बेटे अग्नि देव चोपड़ा (Agni Dev Chopra) ने क्रिकेट के मैदान पर कुछ ऐसा किया है जो आजतक भारतीय क्रिकेट और रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के इतिहास में नहीं हुआ है. इस युवा खिलाड़ी के लिए ये रिकॉर्ड अपने आप में अनूठा है.
सचिन और कोहली के नाम भी नहीं है ये रिकॉर्ड
25 साल के अग्नि देव चोपड़ा (Agni Dev Chopra) मिजोरम की तरफ से खेलते हैं और फिलहाल रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) खेल रहे हैं. अग्नि देव भारतीय घरेलू क्रिकेट के इतिहास में ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए हैं जिसने अपने शुरुआती 4 प्रथम श्रेणी मैचों में 4 शतक लगाए हैं. सिक्किम के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में 166 और 92 की पारी खेलने वाले अग्नि ने नागालैंड के खिलाफ 166 और 15, अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 114 और 10 तथा मेघालय के खिलाफ 105 और 101 रन की पारी खेली है. 4 मैचों में 5 शतक लगा चुका यह खिलाड़ी मौजूदा रणजी सीजन का टॉप स्कोरर है.
अपना रास्ता खुद चुना
अग्नि देव चोपड़ा (Agni Dev Chopra) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि, 'मैं जरुर एक बड़े फिल्म निर्माता का बेटा हूं लेकिन मेरे पिता ने मुझे फिल्मों में आने के लिए कभी दबाव नहीं बनाया. उन्होंने मुझे और मेरे भाई बहनों को अपने मनपसंद का करियर चुनने की सलाह दी और अपने क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ बनने की हमेशा प्रेरणा दी. यही वजह है कि मैं क्रिकेट में आ सका और ऐसा प्रदर्शन कर पाने में अबतक सफल रहा हूँ. फिल्में मेरे लिए आसान रास्ता थी लेकिन में 12 फेल (12th Fail) की रिस्टार्ट को क्रिकेट में आजमाना चाहता हूँ.' अग्नि ने आगे कहा कि वे मुंबई की तरफ से अंडर 19 और अंडर 23 खेल चुके हैं लेकिन अपने कोच की सलाह मानते हुए मिजोरम की तरफ से खेल रहे हैं.