टीम इंडिया के लिए 13 महीने बाद टेस्ट खेलने उतरेगा ये मैच विनर खिलाड़ी, बन सकता है इंग्लैंड के खिलाफ भारत की जीत का असली हीरो

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड (IND vs ENG) के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है. हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के बाद भारत के लिए 2 फरवरी से विशाखापत्तनम में शुरु हो रहे दूसरे टेस्ट में जीत हासिल करना बेहद जरुरी हो गया है. क्योंकि इस टेस्ट में हार के बाद सीरीज हार का खतरा बढ़ जाएगा. यही वजह है कि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दूसरे टेस्ट में एक ऐसे खिलाड़ी को मौका दे सकते हैं जो टीम इंडिया (Team India) के लिए पिछले 13 महीने में एक भी टेस्ट नहीं खेला है.

13 महीने बाद मिल सकता है Team India में मौका

Kuldeep Yadav
Kuldeep Yadav

विशाखापत्तनम की पिच के बारे में कहा जा रहा है कि ये स्पिन गेंदबाजों के लिए काफी मददगार साबित हो सकती है. भारत के साथ इंग्लैंड भी इस पिच पर 4 स्पिनर के साथ उतरने की योजना पर काम कर रहा है. टीम इंडिया (Team India) के लिए दूसरे टेस्ट से पहले रवींद्र जडेजा के रुप में बड़ा झटका लगा. ये दिग्गज ऑलराउंडर दूसरे टेस्ट से बाहर हो चुका है. ऐसे में बतौर स्पिनर कप्तान रोहित शर्मा बाएं हाथ के करिश्माई स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को 13 माद बाद टेस्ट खेलने का मौका दे सकते हैं.

आखिरी मैच में रहे प्लेयर ऑफ द मैच

Kuldeep Yadav
Kuldeep Yadav

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) टीम इंडिया (Team India) के लिए अपना आखिरी टेस्ट दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ उसी की धरती पर खेले थे. इस मैच में उन्होंने गेंद के साथ साथ बल्ले से भी अहम योगदान दिया था और प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे. उस मैच की एक पारी में 40 रन बनाने के साथ ही दोनों पारी मिलाकर 8 विकेट लेते हुए उन्होंने भारत की 188 रन से जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी लेकिन इसके ठीक अगले मैच में ही ड्रॉप हो गए. पिछले 10 टेस्ट मैचों में कुलदीप भारतीय प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं रहे हैं.

टेस्ट करियर पर एक नजर

Kuldeep Yadav
Kuldeep Yadav

2017 में टीम इंडिया (Team India) के लिए अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले कुलदीप अबतक सिर्फ 8 टेस्ट खेल सके हैं. इस दौरान इस गेंदबाज ने 34 विकेट लिए जिसमें 3 बार वे 5 विकेट ले चुके हैं. साथ ही 94 रन भी उनके बल्ले से निकले हैं. दूसरे टेस्ट की प्लेइंग XI में अगर उन्हें जगह मिलती है तो वे भारत की जीत के हीरो बन सकते हैं.

ये भी पढ़ें- ऋतुराज गायकवाड़ का जीवन परिचय, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक जानकारियां

ये भी पढ़ें- सूर्यकुमार यादव का जीवन परिचय, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ दिलचस्प बातें