IND vs ENG

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज कई बड़े खिलाड़ियों की अलग अलग वजहों से अनुपस्थिति की शिकार बन रही है. भारत और इंग्लैंड के कई खिलाड़ी इंजरी या फिर किसी और वजह से स्कवैड या फिर प्लेइंग XI से बाहर हो रहे हैं. भारतीय टीम जहां विराट कोहली के बाद केएल राहुल और रवींद्र जडेजा की इंजरी से परेशान है वहीं इंग्लैंड के लिए भी एक बड़ी मुसीबत आ धमकी है.

IND vs ENG: दूसरे टेस्ट से बाहर हुआ ये दिग्गज

Jack Leach
Jack Leach

पहला टेस्ट जीतने के जश्न में डूबी इंग्लैंड क्रिकेट टीम को दूसरे टेस्ट की शुरुआत से पहले बड़ा झटका लगा है. इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज जैक लिच (Jack Leach) दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. लिच घुटने की चोट की वजह से बाहर हुए हैं. भारत की स्पिन पिच पर जैक इंग्लैंड के बेहद अहम खिलाड़ी हैं. ऐसे में उनका विशाखापत्तनम टेस्ट से बाहर होना इंग्लैंड के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. जैक ने पहले टेस्ट में 2 विकेट लिए थे.

IND vs ENG: इंग्लैंड की रणनीति को तगड़ा झटका

Jack Leach
Jack Leach

इंग्लैंड क्रिकेट टीम भारत को उसी रणनीति के आधार पर तगड़ा जवाब देने की तैयारी में है और यही वजह है कि स्पिनर के अनुकूल मानी जा रही विशाखापत्तनम में वे 4 स्पिनर के साथ उतरने की तैयारी कर रही है. लिच (Jack Leach) इंग्लैंड के मुख्य स्पिनर हैं और उनका बाहर होना टीम की परेशानी को बढ़ाने वाला है.

IND vs ENG: इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

Shoaib Bashir
Shoaib Bashir

दूसरे टेस्ट से जैक लिच (Jack Leach) के बाहर होने के बाद इंग्लैंड की प्लेइंग में शोएब बशीर को मौका दिया जा सकता है. पाकिस्तानी मूल के ये 20 वर्षीय गेंदबाज हैदराबाद टेस्ट से पहले वीजा न मिलने की वजह से सुर्खियों में रहा था. शोएब को अगर मौका मिलता है तो इंग्लैंड के लिए किसी भी फॉर्मेट में उनका ये पहला मैच होगा. इंग्लैंड लिच की कमी पूरी करने के लिए शोएब के साथ जो रुट की तरफ भी देखेगा जिन्होंने पहले टेस्ट में 5 विकेट लिए थे.

ये भी पढ़ें- सूर्यकुमार यादव का जीवन परिचय, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ दिलचस्प बातें

ये भी पढ़ें- ऋतुराज गायकवाड़ का जीवन परिचय, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक जानकारियां