आईपीएल के 13 सीज़न में अभी तक खेले गए 12 ऐतिहासिक सुपर ओवर, रोमांच का था डबल डोज

author-image
Abhishek Srivastava
New Update
सुपर ओवर

इंडियन प्रीमियर लीग यानी के आईपीएल की शुरुआत साल 2008 में हुई थी तब शायद ही किसी ने इस चीज की कल्पना की होगी कि यह लीग आगे चलकर दुनिया भर में इतनी लोकप्रिय हो जाएगी। लेकिन आईपीएल की इस लोकप्रियता का कारण है सभी टीमों के बीच मैच में जबरदस्त घमासान, जिसके कारण आईपीएल का रोमांच अपने चरम पर होता है।

आईपीएल के 13 सफल सीजन में टीमें के बीच मैचों में जबरदस्त घमासान देखने को तो मिला हैं, लेकिन सबसे ज्यादा रोमांच उन मैचों में देखने मिलता है जो टाई होने के बाद सुपर ओवर तक चले जाते हैं। आईपीएल के 13 सीजन में अभी तक 12 ऐतिहासिक सुपर ओवर ही खेले गए हैं, और इन सुपर ओवरों में कुछ खिलाड़ी हीरो बन कर उभरे हैं। हम इस आर्टिकल में आपको 12 ऐतिहासिक सुपर ओवर मैच के बारे में ही बताएंगे।

आईपीएल में खेले गए 12 ऐतिहासिक सुपर ओवर मैच:-

#1, आईपीएल 2009, कोलकाता बनाम राजस्थान, 10वां मैच

राजस्थान रॉयल्स

आईपीएल 2009 के दूसरे सीजन के 10वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम आमने-सामने थी। इस मैच में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 151 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम ने भी 151 रन बनाकर मैच टाई करा दिया।

इसके बाद खेले गए सुपर ओवर में कोलकाता की टीम ने सुपर ओवर में 15 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम ने यूसुफ पठान की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर मात्र 4 गेंदों में ही लक्ष्य हासिल कर लिया और इस रोमांचक मैच को अपने नाम कर लिया था। बता दें कि ये आईपीएल इतिहास का पहला सुपर ओवर वाला मैच था।

#2, आईपीएल 2010, पंजाब बनाम चेन्नई, 16वां मैच

किंग्स इलेवन पंजाब

आईपीएल 2010 के तीसरे सीजन के 16वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आमने-सामने थी। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 136 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई ने भी निर्धारित 20 ओवरों में 136 रन बनाकर मैच को टाई करा दिया।

सुपर ओवर तक चले इस मैच में चेन्नई ने सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 रनों का लक्ष्य पंजाब के सामने रखा, जिसे पंजाब ने आसानी से हासिल करके मैच में जीत दर्ज की थी।

#3, आईपीएल 2013, दिल्ली बनाम बैंगलोर, 21वां मैच

publive-image

आईपीएल 2013 के छठे सीजन का 21वां मैच दिल्ली कैपिटल्स (दिल्ली डेयरडेविल्स) और रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जा रहा था। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 152 रनों का लक्ष्य बैंगलोर के सामने रखा। जिसके बाद बैंगलोर ने भी 7 विकेट खोकर 152 रन बनाकर मैच को टाई करा दिया।

मैच में खेले गए सुपर में बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 रनों का लक्ष्य दिल्ली के सामने रखा। जिसके बाद दिल्ली सुपर ओवर में मात्र 11 रन ही बना पाई, जिससे बैंगलोर ने यह मैच 4 रनों से जीत के साथ अपने नाम कर लिया।

#4, आईपीएल 2013, बैंगलोर बनाम हैदराबाद, 7वां मैच

सनराइजर्स हैदराबाद

आईपीएल 2013 के छठे सीजन के 7वें मैच में रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आमने-सामने थी। मैच में बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट गंवा कर 130 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने ने उतरी हैदराबाद की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों 7 विकेट के नुकसान  पर 130 रन बनाकर मैच को टाई करा दिया।

मैच में खेले गए सुपर ओवर में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 रनों का लक्ष्य बैंगलोर के सामने रखा। जिसके बाद सुपर ओवर में बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर के बल्लेबाज कुल 15 रन ही बना पाए, और आखिर में हैदराबाद ने यह मैच 5 रनों के साथ अपने नाम कर लिया था।

#5, आईपीएल 2014, राजस्थान बनाम कोलकाता, 19वां मैच

राजस्थान रॉयल्स

आईपीएल 2014 के सातवें सीजन का 19वां मैच राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा था। इस मैच में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट गंवाकर 152 रनों का लक्ष्य राजस्थान के सामने रखा। जिसके बाद कोलकाता ने भी निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 152 रन बनाकर मैच को टाई करा दिया।

मैच में खेले गए सुपर ओवर में कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 11 रनों का लक्ष्य राजस्थान के सामने रखा। 12 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता ने भी सुपर में 11 रन बनाकर मैच को दोबारा टाई करा दिया। दो बार टाई होने वाले इस रोमांचक मैच में राजस्थान की टीम को ज्यादा बाउंड्रीज़ मारने की वजह से विजेता घोषित कर दिया गया।

#6, आईपीएल 2017, गुजरात बनाम मुंबई, 35वां मैच

मुंबई इंडियंस

आईपीएल 2017 के 10वें सीजन का 35वां मैच गुजरात लायंस और मुंबई इंडियंस के बीच राजकोट में खेला गया। जिसमें गुजरात लायंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 153 रनों का लक्ष्य मुंबई के सामने रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई ने भी निर्धारित 20 ओवर में 10 विकेट गंवाकर 153 रन बनाकर मैच को टाई करा दिया।

मैच टाई होने के बाद, खेले गए सुपर ओवर में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 11 रन बनाएं। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात सुपर में मात्र 6 ही रन बना पाई। आखिर में ये मैच मुंबई ने 5 रनों से अपने नाम कर लिया था।

#7, आईपीएल 2019, कोलकाता बनाम दिल्ली, 10वां मैच

दिल्ली कैपिटल्स

आईपीएल 2019 के 12वें सीजन का 10वां मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा था। इस मैच में कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 185 रनों का लक्ष्य दिल्ली के सामने रखा। जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली ने भी निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 185 रन बनाकर मैच को टाई करा दिया।

मैच में खेले गए सुपर ओवर में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 रनों का लक्ष्य कोलकाता के सामने रखा। जिसके जवाब में कोलकाता मात्र 7 रन ही बना पाई, और आखिर में मैच दिल्ली ने 3 रनों से अपने नाम कर लिया था।

#8, आईपीएल 2019, मुंबई बनाम हैदराबाद, 51वां मैच

publive-image

12वें सीजन का 51वां मैच मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 5 विकेट के नुकसान पर 162 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद ने भी 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 162 रन बना दिए, जिससे मैच टाई हो गया।

मैच में खेले गए सुपर ओवर में हैदराबाद  ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 8 रन ही बनाएं। जिसके बाद मुंबई ने ये स्कोर मात्र 3 गेंदों में ही हासिल करके मैच में जीत दर्ज की थी।

#9, आईपीएल 2020, दिल्ली बनाम पंजाब, दूसरा मैच

दिल्ली कैपिटल्ल

आईपीएल 2020 के 13वें सीजन का दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्ल और पंजाब किंग्स (किंग्स इलेवन पंजाब) के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम ने 8 विकेट पर 157 रन बनाएं। जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम भी 20 ओवर में इतना ही स्कोर बना पाई और मैच टाई हो गया।

जिसके बाद सुपर में ओवर में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम 2 विकेट गिरने की वजह से महज 2 ही रन बना पाई। जिसके बाद दिल्ली की टीम ने शुरुआती 3 गेंदों पर लक्ष्य को आसानी से हासिल करके मैच अपने नाम कर लिया था।

#10, आईपीएल 2020, बैंगलोर बनाम मुंबई, 10वां मैच

publive-image

13वें सीजन का 10वां मैच में दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में  रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच में खेला गया। मैच में बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट खोकर 201 रनों का विशाल स्कोर मुंबई के सामने रखा। जिसके जवाब में मुंबई ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके 20 ओवर में 201 रन बनाकर मैच को टाई करा दिया।

जिसके बाद मैच में खेले गए सुपर ओवर में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 रनों का लक्ष्य बैंगलोर के सामने रखा। जवाब में सुपर ओवर में बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने आसानी से 11 रन बना कर जीत दर्ज की।

#11, आईपीएल 2020, कोलकाता बनाम हैदराबाद, 35वां मैच

publive-image

आईपीएल 2020 के 13वें सीजन का 35वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच में खेला गया। इस मैच में कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 163 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद ने भी 20 ओवर में 6 विकेट गंवा इतना ही स्कोर बनाकर मैच टाई करा दिया।

मैच टाई होने के बाद खेले गए सुपर में हैदराबाद को तीन ही गेंद खेलने मैका मिला, क्योंकि उसके 2 विकेट गिर गए थे, इसके चलते वो 2 ही रन बना पाई। जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की टीम ने 4 गेंदों में आसानी से 3 रन बना कर जीत दर्ज की।

#12, आईपीएल 2022, मुंबई बनाम पंजाब, 36वां मैच

पंजाब किंग्स

आईपीएल 2020 सीजन का 36वां मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा था। इस मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस और केएल राहुल की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स आमने सामने थी। आईपीएल इतिहास का यह एक मात्र मैच है जिसमें दो सुपर ओवर हुए हैं।

मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 20 ओवर में  6 विकेट गंवा कर 176 रन बनाएं। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब ने भी 20 ओवर में केएल के 77 रनों की मदद से 6 विकेट गंवा कर 176 बना दिए, जिससे मैच टाई हो गया।

मैच के पहले सुपर ओवर में पंजाब ने बल्लेबाजी करते हुए 5 रनों का लक्ष्य खड़ा किया, जिसके जवाब में मुंबई ने भी पहले सुपर ओवर 5 रन बना कर मैच फिर से टाई करा दिया। मैच के दूसरे सुपर ओवर में मुंबई ने 11 रनों का लक्ष्य खड़ा किया, जिसके जवाब में पंजाब ने यह स्कोर  बिना कोई विकेट खोएं मात्र 4 गेंदों में हासिल कर लिया था। यह मैच इतना शानदार था कि भूले से भी नहीं भुलाया जाएंगा।

कोलकाता नाइट राइडर्स किंग्स इलेवन पंजाब दिल्ली कैपिटल्स