10 मुकाबले जब ईशान किशन ने अपने दम पर पलट दिया पूरा मैच, बन गये टीम के हीरो

author-image
CA New Jr. Staff
New Update
ईशान किशन

इंग्लैंड की टीम इस वक्त भारत के दौरे पर मौजूद हैं, फिलवक्त भारत और इंग्लैंड की टीम पांच मैचों की टी-20 सीरीज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेल रही हैं। जिसके पहले मैच में भारतीय टीम को मुंह की खानी पड़ी थी, लेकिन दूसरे मैच में जैसे ही भारतीय टीम ने युवा ईशान किशन को टीम में शामिल किया, उन्होंने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से इंग्लिश टीम को धाराशाही कर दिया।

इस मैच में 22 साल के ईशान किशन ने पहली गेंद से लेकर आउट होने तक अपनी आक्रामक बल्लेबाजी का ऐसा नमूना पेश किया कि मैच भारत के पक्ष में एकतरफा हो गया, उन्होंने 175 के धुआंधार स्ट्राइक रेट के साथ 32 गेंदों पर 56 रन ठोक डाले, इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के उड़ाएं। इस मैच में भारत के सामने जीत के लिए 165 रन का लक्ष्य था जो उसने 17.5 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।

मैच के बाद टीम के कप्तान विराट कोहली ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि "वो ‘बेखौफ बल्लेबाज’ हैं, इस मैच में उनकी धुआंधार पारी भारत की जीत में निर्णायक साबित हुई"। लेकिन यह पहला मौका नहीं था, जब युवा ईशान किशन ने धुआंधार बेखौफ बल्लेबाजी के दम पर टीम को जीत दिलाई हो, बल्कि उन्होंने इस अंदाज से बहुत बार टीम को विपरीप परिस्थितियों में मैच जितावाया है।

वो 10 मैच जब ईशान किशन ने पलट दिया मैच:-

हम इस आर्टिकल में ईशान किशन की उन 10 धुंआधार पारियों के बारे में बताएंगे जब उन्होंने विरोधी टीम को अपनी बल्लेबाजी से धाराशाही किया है।

#1 साल 2018, सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी

publive-image

साल 2018 की 16 जनवरी को सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ओडिशा और झारखंड की टीम अपने-सामने थी। इस मैच में ओडिशा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और निर्धारित 20 ओवर में झारखंड के सामने 123 रनों का लक्ष्य सेट कर दिया।

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी झारखंड की शुरुआत बेहद ही खराब रही, लेकिन मैदान पर बल्लेबाजी करते हुए ईशन किशन ने पहली ही गेंद से रनों की बारिश कर दी, उन्होंने 134.21 की धुआंधार स्ट्राइक रेट की साथ 38 गेंदों पर 51 रन ठोक डाले, जिसकी वजह से झारखंड ने यह स्कोर आसानी से 20 गेंदे शेष रहते हुए हासिल कर लिया था।

#2 साल 2018, आईपीएल का 11वां सीजन

publive-image

साल 2018 की 9 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस की टीम आमने-सामने थी, इस मैच में कोलकाता ने टॉस जीतकर मुंबई की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया, मुंबई ने इस मैच में निर्धारित 20 ओवरों में 210 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर, स्कोर बोर्ड पर टांग दिया।

इस मैच में ईशान किशन ने 295.24 की घातक स्ट्राइक रेट के साथ 21 गेंदों पर 62 ठोके, उनकी इस पारी की बदौलत मुंबई ने कोलकाता को इस मैच में 102 रनों से हराया।

#3 साल 2018, विजय हजारे ट्रॉफी

publive-image

साल 2018 की 24 सितम्बर को विजय हजारे ट्रॉफी में असम और झारखंड की टीमें आमने-सामने थी। झारखंड ने टॉस जीतकर असम को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया, जिसमें असम ने 50 ओवर खेलकर 221 रनों का लक्ष्य झारखंड के सामने रखा।

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी झारखंड ने शुरुआत से असम पर आक्रामक बढ़त बनाएं रखी, इसमें खास बात यह रही कि ईशान किशन ने सर्वाधिक 139 रन मात्र 91 गेदों पर 152.75 की स्ट्राइक रेट के साथ बनाएं। 222 रनों का यह लक्ष्य झारखंड ने ईशान की बदौलत 114 गेंदे शेष रहते ही पूरा कर लिया था।

#4 साल 2018, विजय हजारे ट्रॉफी

publive-image

साल 2018 की 25 सितम्बर को झारखंड और तमिलनाडु की टीम  विजय हजारे ट्रॉफी का मुकाबला खेल रही थी। इस मैच में झारखंड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, और निर्धारित 50 ओवर में 307 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया था।

इस स्कोर में सबसे बड़ा योगदान ईशान किशन का ही रहा, उन्होंने 87 गेंदों पर 97.70 की स्ट्राइक रेट के साथ 85 रन बनाएं। ईशान किशन की इस पारी की बदौलत झारखंड ने तमिलनाडु को यह मैच कुल 8 रनों से हराया।

#5 साल 2019, साउथ अफ्रीका A टीम का भारत दौरा

publive-image

साल 2019 में साउथ अफ्रीका की A टीम भारत के दौरे पर आई हुई थी, 31 अगस्त को भारत A और साउथ अफ्रीका की A टीम आमने-सामने थी। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता अफ्रीका को दिया, पहले बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीका ने कुल 162 रनों का लक्ष्य भारत के सामने रखा।

जिसके जवाब में भारत की शुरुआत काफी खराब रही, लेकिन मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए ईशान किशन ने 229.17 की घातक स्ट्राइक रेट के साथ 24 गेंदों पर 55 रनों की पारी खेल कर मैच की दिशा पलट दी। इस मैच में भारत ने अफ्रीका को 2 विकेट से हराया।

#6 साल 2020, आईपीएल का 13वां सीजन

publive-image

आईपीएल के 13वें सीजन में मुंबई इंडियंस और रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आमने-सामने थी। इस मैच में बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 201 रनों का लक्ष्य मुंबई के सामने टांग दिया।

इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की शुरुआत बेहद खराब रही, लेकिन मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए ईशान किशन ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से मैच का रुख बदल दिया, उन्होंने 170.69 के घातक स्ट्राइक रेट के साथ 58 गेंदों पर 99 रन बनाएं। ईशान की इस पारी की बदौलत मुंबई ने यह मैच 5 विकेट से जीता।

#7 साल 2020, आईपीएल का 13वां सीजन

publive-image

आईपीएल के 13वें सीजन में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम लीग का 41वां मुकाबला खेल रही थी। इस मैच में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 114 रनों का लक्ष्य मुंबई के सामने रखा।

रनों की पीछा करने के लिये मुंबई ने ओपनिंग करने डीकॉक और ईशान किशन को भेजा। ईशान ने पहली ही गेंद से आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए धुंआधार शॉट्स लगाएं, उन्होंने 183.78 की स्ट्राइक रेट के सात 37 गेंदों पर 68 रन ठोके, उनकी इस पारी की बदौलत मुंबई ने चेन्नई को 10 विकेट से यह मैच हराया।

#8 साल 2020, आईपीएल का 13वां सीजन

publive-image

आईपीएल के 13वें सीजन में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स लीग का 51वां मुकाबला खेल रही थी। इस मैच में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 110 रनों का स्कोर मुंबई के सामने रखा।

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई ने मैच की शुरुआत बेहद आक्रमक तरीके की और 111 रनों का लक्ष्य मात्र 14.2 ओवर में हासिल कर लिया, इसमें खास बात रही की ईशान किशन ने 153.19 की घातक स्ट्राइक रेट के साथ 47 गेंदों पर 72 रन बनाएं।

#9 साल 2021, सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी

publive-image

साल 2021 की सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 16 जनवरी को झारखंड और ओडिसा की टीम आमने-सामने थी। इस मैच में टॉस जीतकर झारखंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में ताबड़-तोड़ 182 रन ठोक डाले, खास बात यह रही की ईशान किशन ने 166.67  की धुंआधार स्ट्राइक रेट के साथ 36 गेंदों पर 60 रन बनाएं।

स्कोर का पीछा करने उतरी ओडिया की टीम 17.5 ओवर में 128 रनों पर ही ढेर हो गई थी, झारखंड ने यह मैच 54 रनों से अपने नाम किया।

#10 साल 2021, विजय हजारे ट्रॉफी

publive-image

साल 2021 के विजय हजारे ट्रॉफी में झारखंड और मध्य प्रदेश की टीम के बीज 20 फरवरी को मैच खेला जा रहा था, इस मैच में झारखंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में धमाकेदार 422 रन  बनाएं। 422 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा करने में ईशान किशन का अहम योगदान रहा, उन्होंने 184.04 की धमाकेदार स्ट्राइक रेट के साथ 94 गेंदों पर 173 जड़े।

422 रनों का पीछा करने उतरी मध्य प्रदेश की टीम मात्र 18.4 ओवर में 98 रनों पर ढेर हो गई, यह मैच झारखंड ने 324 रनों के बड़े अंतर से जीता।

आईपीएल विजय हजारे ट्रॉफी ईशान किशन