KKR से बाहर होंगे अजिंक्य रहाणे, खुद के ही दोस्त ने रचा कप्तानी छीनने का षड्यंत्र

Published - 03 Aug 2025, 04:09 PM | Updated - 03 Aug 2025, 04:32 PM

Ajinkya Rahane, KKR,  KL Rahul ,  Abhishek Nair

Ajinkya Rahane : केकेआर ने आईपीएल 2025 में श्रेयस अय्यर के जाने के बाद अजिंक्य रहाणे को कप्तान बनाया था। लेकिन रहाणे कोलकाता के साथ अपनी पहली कप्तानी पारी में नाकाम रहे। वह इस टीम को 14 में से सिर्फ़ 5 मैच ही जिता पाए। इसके साथ ही टीम अंक तालिका में आठवें स्थान पर टीम ने सीजन को फिनिश किया था।

अब इन सबके बीच उनकी कप्तानी को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है, जिसके मुताबिक उन्हें इस भूमिका से मुक्त किया जाएगा। हैरानी की बात तो यह है कि जिस खिलाड़ी ने कप्तान के तौर पर दावेदारी ठोकी है वो कोई और नहीं बल्कि अजिंक्य रहाणे का ही करीबी है।

KKR इस खिलाड़ी को Ajinkya Rahane की जगह बनाएगा कप्तान!

दरअसल, केकेआर (KKR) अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की जगह केएल राहुल को कप्तान बना सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कोलकाता दिल्ली कैपिटल्स से राहुल को ट्रेड विंडो के जरिए लेने के बारे में विचार कर रही है। फिलहाल इस बात की ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन अब तक इससे जुड़ी कई बड़ी रिपोर्ट्स सामने आ चुकी है।

ऐसी खबरें है कि केएल राहुल को लेकर दिल्ली और कोलकाता के बीच बातचीत चल रही है और तीन बार की आईपीएल चैंपियन टीम इस विकेटकीपर खिलाड़ी को अपनी फ्रेंचाइजी में शामिल करने के लिए पूरी कोशिश में लगी हुई है।

केएल राहुल को कोलकाता टीम में शामिल करने के पीछे है ये मकसद

अगर केकेआर (KKR) केएल राहुल को अपनी टीम में शामिल करती है, तो उन्हें कप्तानी की ज़िम्मेदारी ज़रूर दी जाएगी। इसकी वजह यह है कि राहुल एक स्टार खिलाड़ी हैं और उन्हें आधुनिक टी20 क्रिकेट खेलना आता है। अब ऐसा नहीं है कि रहाणे को आक्रामक टी20 क्रिकेट खेलना नहीं आता, वो आईपीएल में काफी अटैकिंग अंदाज में खेलते हुए देखे गए हैं।

लेकिन वह केकेआर टीम के लिए कप्तान के तौर पर पहली पसंद नहीं थे। उन्हें फ्रेंचाइजी ने तब कप्तान बनाया था जब उनके पास किसी अनुभवी खिलाड़ी का विकल्प नहीं था। साथ ही अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को कोलकाता ने नीलामी के दूसरे राउंड में खरीदा था। इससे एक बात स्पष्ट होती है कि अगर कोई और सीनियर खिलाड़ी होता, तो कोलकाता रहाणे को शायद कप्तानी की जिम्मेदारी नहीं देती।

अभिषेक नायर से हो रही है केएल की बातचीत

अगर केएल राहुल को केकेआर में लाने की बात करें, तो रिपोर्ट के मुताबिक, अभिषेक नायर ने उन्हें केकेआर (KKR) में लाने की बात कही है। अभिषेक कोलकाता के सहायक कोच हैं। वह मुंबई घरेलू क्रिकेट के भी खिलाड़ी रहे हैं, जिसके कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) हैं। रहाणे और नायर लंबे समय से एक ही टीम में क्रिकेट खेल रहे हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि अभिषेक अपने किसी परिचित खिलाड़ी को टीम से बाहर करने जा रहे हैं।

देखें, बल्लेबाजी में कैसा रहा दोनों का प्रदर्शन

अगर आईपीएल के पिछले सीज़न में केएल राहुल और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane)के प्रदर्शन की बात करें, तो राहुल ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए 13 पारियों में 53.90 की औसत और 149.72 के स्ट्राइक रेट से 539 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं।

अजिंक्य रहाणे के प्रदर्शन की बात करें, तो उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 13 मैचों में 35.45 की औसत और 147.72 के स्ट्राइक रेट से 390 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक भी लगाए हैं।

दोनों का कप्तानी रिकॉर्ड कैसा रहा?

केएल राहुल और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane)के आईपीएल कप्तानी प्रदर्शन पर नज़र डालें तो राहुल ने कुल 64 मैचों में कप्तानी की है। इस दौरान उन्होंने 31 जीते हैं और इतने ही मैच हारे हैं। साथ ही, उनके 2 मैच टाई रहे।

अजिंक्य की बात करें तो उन्होंने 38 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें उन्होंने 14 जीते हैं और 23 हारे हैं। आंकड़े साफ़ दिखाते हैं कि कप्तानी और बल्लेबाज़ी, दोनों में राहुल रहाणे से बेहतर हैं।

ये भी पढ़िऐ : जिस खिलाड़ी से काव्या मारन का हुआ मोह भंग, उसी को बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए सौंपी T20 टीम की कमान



Tagged:

kl rahul ajinkya rahane kkr cricket news KKR New Captain
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर