रसल या वेंकटेश नहीं, 46 मैच खेलने वाला ये खिलाड़ी करेगा KKR की कप्तानी? ऑक्शन के बाद फ्रेंचाइजी ने कर दिया साफ

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का रोमांच खत्म होने के बाद क्रिकेट फैंस के दिलों में यह सवाल उठ रहा है कि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का नया कप्तान कौन होगा?

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
KKR

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का रोमांच खत्म होने के बाद क्रिकेट फैंस के दिलों में यह सवाल उठ रहा है कि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का नया कप्तान कौन होगा? डिफेंडींग चैंपियन ने नीलामी में अपनी टीम पूरी करने की कोशिश की। लेकिन इस दौरान उन्होंने ऐसे किसी भी खिलाड़ी पर दांव नहीं खेला जो टीम की कमान संभाल सके। इस बीच उम्मीद की जा रही है कि आईपीएल 2025 के लिए कोलकाता (KKR) 46 मैच खेलने वाले खिलाड़ी को यह जिम्मेदारी सौंप सकती है। 

KKR की कमान संभालेगा ये खिलाड़ी 

 rcb,  kkr , srh , Mitchell Starc ,  IPL 2025

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने खूब खरीदारी की। वेंकटेश अय्यर, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज़ समेत कई खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी ने अपने साथ जोड़ा है। हालांकि, इस दौरान टीम अपना कप्तान ढूंढने में नाकाम रही। नीलामी में सभी फ्रेंचाइजियों को अपने कप्तान मिल गए, लेकिन केकेआर के कप्तान को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है। फिलहाल आंद्रे रसेल और वेंकटेश अय्यर को टीम का कप्तान बनने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। वहीं, अब इसके लिए एक और खिलाड़ी का नाम सामने आया है।

46 मैच खेलने वाले खिलाड़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी 

दरअसल, युवा भारतीय बल्लेबाज रिंकू सिंह आईपीएल 2025 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के शीर्ष रिटेनशन खिलाड़ी थे। उन्हें अपने साथ जोड़े रखने के लिए फ्रेंचाइजी ने 13 करोड़ रुपए खर्च किए थे। ऐसे में क्रिकेट प्रशंसकों का कहना है कि वह अगले सीजन में केकेआर की कप्तानी करते नजर आएंगे। उनके पास घरेलू क्रिकेट में कप्तानी का भी अनुभव है। कई डोमेस्टिक टूर्नामेंट में वह इस भूमिका में निभा चुके हैं। UP T20 लीग में उनके हाथ मेरठ टीम की कप्तानी होती है। 

IPL में मचाया है कोहराम 

आईपीएल में रिंकू सिंह का प्रदर्शन लाजवाब रहा है। इस मंच पर विस्फोटक बल्लेबाजी कर उन्होंने गेंदबाजों के दिलों में अपना खौफ पैदा किया। आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मैच में रिंकू सिंह ने लगातार पांच गेंदों पर छक्के लगाकर पूरी दुनिया को अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया। अपने प्रदर्शन के दम पर वह टीम इंडिया में भी जगह बनाने में कामयाब रहे। युवा बल्लेबाज ने 46 आईपीएल मैच की 40 पारियों में 893 रन बनाए हैं, जिसमें चार अर्धशतक भी शामिल है। बात की जाए उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की तो 2 वनडे मैच में उन्होंने 55 रन जड़े हैं। 30 टी20 इंटरनेशनल मैच में रिंकू सिंह के नाम 507 रन दर्ज हैं। 

IPL 2025 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 

रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह, वेंकटेश अय्यर, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, एनरिक नॉर्खिया, अंगकृष रघुवंशी, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, स्पेंसर जॉनसन, लवनिथ सिसौदिया, अजिंक्य रहाणे, अनुकूल रॉय, मोईन अली, उमरान मलिक

यह भी पढ़ें: इन हरकतों के चलते खत्म हो गया पृथ्वी शॉ का करियर, IPL 2025 में किसी टीम ने नहीं समझा 75 लाख के भी लायक

यह भी पढ़ें: ऑक्शन खत्म होते ही भुवनेश्वर कुमार को RCB ने बनाया कप्तान, तो इस ऑलराउंडर को घोषित किया उप-कप्तान

Venkatesh iyer Rinku Singh kkr Andre Russell IPL 2025