"इसका सारा ध्यान सारा पर है", दिल्ली के खिलाफ गुजरात की हार के बाद Shubman Gill पर उठे सवाल, फैंस ने लिए मजे
"इसका सारा ध्यान सारा पर है", दिल्ली के खिलाफ गुजरात की हार के बाद Shubman Gill पर उठे सवाल, फैंस ने लिए मजे

आईपीएल 2024 के आगाज से पहले गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल (Shubman Gill)  को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी थी। उनकी अगुवाई में टीम का प्रदर्शन ठीक-ठाक नजर आया है। वहीं, बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेले गए मैच में गुजरात टाइटंस को चार रन से हार का मुंह देखना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 224 रन बनाए। जवाब में टाइटंस 220 रन बनाने में सफल रही और चार रन से मैच हार गई। ऐसे में फैंस कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) से निराश हुए, जिसकी वजह से उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।

दिल्ली ने बनाए 224 रन

  • टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई दिल्ली कैपिटल्स ने 4 विकेट के नुकसान पर 225 रन का टारगेट सेट किया। ऋषभ पंत, अक्षर पटेल और ट्रिस्टन स्टब्स की तूफ़ानी पारी की मदद से टीम यह स्कोर बनाने में सफल रही।
  • खराब शुरुआत के बाद ऋषभ पंत और अक्षर पटेल के बल्ले ने आग उगली। पृथ्वी शॉ 7 गेंदों पर 11 रन बनाकर आउट हुए। दूसरी सलामी बल्लेबाज जेक फ़्रेज़र-मक्गर्क 23 रन का ही योगदान दे सके। संदीप वॉरियर ने 5.4 ओवर में शाई हॉप का शिकार किया।
  • अक्षर पटेल ने 43 गेंदों में पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से 66 रन बनाए। जबकि ऋषभ पंत 43 ही गेंदों में 88 रन जड़कर नाबाद रहे। अंत में ट्रिस्टन स्टब्स ने अपनी बल्लेबाजी से मचाया और 26 रन बनाते हुए दिल्ली कैपिटल्स के स्कोर को 220 के पार पहुंचा दिया।

गुजरात टाइटंस को मिली हार

  • दिए गए लक्ष्य को हासिल करने के लिए उतरी गुजरात टाइटंस को भी अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी। टीम ने कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) को पहले विकेट के रूप में खोया। वह छह रन ही बना पाए।
  • ऋद्धिमान साहा ने 25 गेंदों पर 39 रन बनाए और कुलदीप यादव की गेंद पर आउट हो गए। दूसरे छोर पर खड़े रहकर साई सुदर्शन ने गुजरात की पारी को संभाला और अर्धशतकीय पारी खेली। उनके बल्ले से 39 गेंदों में 65 रन निकले। वहीं, डेविड मिलर ने 23 गेंदों में 55 रन जड़े।
  • आखिरी में राशिद खान ने 11 गेंदों में 21 रन बनाकर गुजरात की लाज बचाने के लिए पूरी जान लगा दी। इसके बावजूद टीम ने 220 रन बनाए और चार रन से मैच हार गई। ऐसे में फैंस कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) से निराश हुए और सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया।

फैंस ने किया Shubman Gill  को ट्रोल

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां