PBKS vs CSK: अपने घर में पंजाब भरेगा हुंकार, 1 गलत कदम से CSK का बंटाधार, जानिए पिच-मौसम समेत मैच की सभी जानकारी
PBKS vs CSK: अपने घर में पंजाब भरेगा हुंकार, 1 गलत कदम से CSK का बंटाधार, जानिए पिच-मौसम समेत मैच की सभी जानकारी

रविवार को पंजाब किंग्स का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (PBKS vs CSK) से होने जा रहा है। धर्मशाला में आईपीएल 2024 के 53वें मुकाबले में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होगी। मौजूदा सीजन में चेन्नई और पंजाब दूसरी बार एक-दूसरे से टकराने वाली है। जहां ऋतुराज गायकवाड की टीम को अपनी पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा है, वहीं पंजाब ने अपने बैक टू बैक दो मुकाबले जीते हैं। ऐसे में अब उसका लक्ष्य मैच (PBKS vs CSK) अपने नाम कर जीत की हैट्रिक लगाने का होगा। 

PBKS vs CSK: जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी पंजाब

  • पंजाब किंग्स ने अपने पिछले दो मुकाबलों में बैक टू बैक जीत दर्ज कर आईपीएल 2024 में शानदार वापसी की है। सैम करन की अगुवाई में टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स को करारी शिकस्त दी है। इन जीतों के बाद पंजाब का हौंसल चरम पर होगा।
  • क्योंकि अब सब कुछ टीम के मुताबिक होता नजर आ रहा है। जॉनी बेयरस्टो की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने PBKS को सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की कमी नहीं खलने दी है। गेंदबाजी में राहुल चाहर कमाल के नजर आए हैं। डेथ ओवर में वह पंजाब किंग्स के लिए किफायती रहे हैं।

पिछली हार का बदला ले पाएगी चेन्नई?

  • चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना पिछला मैच पंजाब किंग्स (PBKS vs CSK) के खिलाफ ही खेला था। 1 मई को चेपोक क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था, जिसमें पंजाब ने सात विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की थी।
  • कप्तान ऋतुराज गायकवाड के अलावा किसी भी बल्लेबाज का बल्ला नहीं चला था, जिसकी वजह से सीएसके बड़ा टारगेट नहीं सेट कर सकी। इसलिए चेन्नई का लक्ष्य अपनी पिछली हार का बदला लेना होगा। हालांकि, गेंदबाजों और बल्लेबाजों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर जीत दर्ज करनी होगी।

इन खिलाड़ियों की जंग लगाएगी PBKs v CSK मैच में तड़का

ऋतुराज गायकवाड बनाम अर्शदीप सिंह

  • पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में ऋतुराज गायकवाड चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज रहे थे। इसके अलावा वह इकलौते ऐसे बल्लेबाज थे जिन्होंने मैच में अर्धशतक जमाया था।
  • इसलिए पंजाब के सामने बड़ी चुनौती कप्तान ऋतुराज गायकवाड होंगे। युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह उन्हें जल्द से जल्द आउट कर अपनी टीम की मुश्किलों को कम करना चाहेंगे।

जॉनी बेयरस्टो बनाम मुस्ताफिजुर रहमान

  • दूसरी भिड़ंत मैच (PBKS vs CSK) में जॉनी बेयरस्टो और मुस्ताफिजुर रहमान के बीच देखने को मिल सक्तों है। विदेशी बल्लेबाज पंजाब किंग्स की ताकत है। ऐसे में मुस्ताफिजुर रहमान उन्हें पावरप्ले में ही पवेलीयन का रास्ता दिखाना चाहेंगे।

PBKS vs CSK: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

  • पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग 11: जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन (कप्तान), रिले रोसौव, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, कैगिसो रबाडा, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।
  • चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग 11: अजिंक्य रहाणे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना, रिचर्ड ग्लीसन

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां