KKR vs PBKS: "ये तो RCB से भी गए गुजरे हैं", KKR ने पंजाब किंग्स के खिलाफ कूटे 261 रन, तो सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
KKR vs PBKS: "ये तो RCB से भी गए गुजरे हैं", KKR ने पंजाब किंग्स के खिलाफ कूटे 261 रन, तो सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स (KKR vs PBKS) के बीच आईपीएल 2024 का 42वां मुकाबला खेला गया। ईडन गार्डन्स में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर सैम करन ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जिसके बाद कोलकाता के सलामी बल्लेबाजों ने आक्रमक बल्लेबाजी कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। फिल सॉल्ट और सुनील नरेन ने पंजाब के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की, जिसकी बदौलत टीम (KKR vs PBKS) 20 ओवर में 261 रन स्कोरबोर्ड पर लगा पाई। ऐसे प्रदर्शन के बाद फैंस ने PBKS के गेंदबाजों की सोशल मीडिया पर खिल्ली उड़ाई।

KKR vs PBKS: कोलकाता ने बनाए 261 रन 

  • आईपीएल 2024 के 42वें मुकाबले की मेजबानी कोलकाता के ईडन गार्डन्स ने की, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स (KKR vs PBKS) के बीच भिड़ंत हुई। टॉस जीतकर सैम करन ने पहले बल्लेबाजी के लिए मेजबान टीम को बुलाया।
  • इसके बाद सलामी जोड़ी सुनील नरेन और फिल साल्ट ने धमाकेदार प्रदर्शन कर महफ़िल ही लूट ली। पंजाब के गेंदबाजों की धुनाई करते हुए दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारी खेली और टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई।
  • फिल साल्ट और सुनील नरेन के बीच पहले विकेट के लिए 138 रन की साझेदारी हुई। हालांकि, 11वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए राहुल चाहर ने इस पार्टनरशिप का अंत किया। दूसरी गेंद पर उन्होंने सुनील नरेन को जॉनी बेयरस्टो के हाथों आउट करवाया।

फिल साल्ट-सुनील नरेन के बल्ले ने उगली आग 

  • इसी के साथ कोलकाता (KKR vs PBKS) के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। उनके बल्ले से 32 गेंदों पर 71 रन निकले। 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर सैम करन ने फिल साल्ट को क्लीन बोल्ड किया, जिन्होंने 37 गेंदों पर 75 रन बनाकर टीम के स्कोर में अहम योगदान दिया।
  • कोलकाता के खूंखार बल्लेबाज आंद्रे रसल भी कुछ खास नहीं कर पाए और अर्शदीप सिंह की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। उन्होंने 12 गेंदों सामना करते हुए 24 रन बनाए। कप्तान श्रेयस अय्यर भी अर्शदीप सिंह का शिकार बने।
  • अंत में वेंकटेश अय्यर ने 39  रन की महत्वपूर्ण पारी खेल कोलकाता नाइट राइडर्स के स्कोर को 261 तक पहुंचा दिया। पंजाब किंग्स के लिए अर्शदीप सिंह ने दो विकेट झटकी।
  •  सैम करन, हर्षल पटेल और राहुल चाहर के हाथ एक-एक सफलता लगी। पंजाब के गेंदबाजों के इस प्रदर्शन ने फैंस को खासा निराश किया, जिसकी वजह से उनकी सोशल मीडिया पर किरकिरी हुई।

KKR vs PBKS: पंजाब के गेंदबाजों की हुई किरकिरी 

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां