Team India

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया (Team India) का प्रदर्शन काबिल-ए-तारीफ रहा है। ग्रुप स्टेज के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने सुपर 8 में भी धमाल मचाया है। इस वजह से रोहित शर्मा एंड कंपनी को क्रिकेट जगत के दिग्गजों से खूब समर्थन भी मिल रहा है। इसी कड़ी में क्रिकेट के खूंखार खिलाड़ी सर विवियन रिचर्ड्स (Viv Richards) का नाम भी जुड़ गया है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वेस्टइंडीज के होने के बावजूद उन्होंने खुलेआम ऐलान किया है कि वह टीम इंडिया को सपोर्ट करेंगे।

Viv Richards ने दिया बड़ा बयान 

  • 22 जून को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 47वां मैच खेला गया, जिसमें टीम इंडिया(Team India) ने बांग्लादेश को कड़ी टक्कर दी। एंटिगुआ के मैदान पर हुई इस भिड़ंत में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा।
  • इसके चलते भारत सुपर आठ का दूसरा मैच अपने नाम करने में कामयाब रही। इस मैच को जीतते ही भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली।
  • हालांकि, इसके बाद वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी सर विवियन रिचर्ड्स ने बड़ा बयान दिया है। IND vs BAN मैच के खत्म हो जाने के बाद उन्होंने टीम इंडिया (Team India)के ड्रेसिंग रूम में शिरकत की।

Team India को सपोर्ट करेंगे सर विव रिचर्ड्स

  • टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में आने के बाद विव रिचर्ड्स ने कहा कि अगर वेस्टइंडीज टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हो जाती है तो वह टीम इंडिया का सपोर्ट करेंगे। उन्होंने बताया,
  • “भारतीय टीम जिस अंदाज में क्रिकेट खेल रही हैं, देखकर मजा आ रहा है, मैं इसको काफी एंजॉय कर रहा हूं. अगर वेस्टइंडीज की टीम इस टूर्नामेंट को नहीं जीत पाती है, तो मैं टीम इंडिया को सपोर्ट करूंगा. आप सब लोगों को आगे के लिए शुभकामनाएं.”
  • भारतीय टीम की मौजूदा फ़ॉर्म देखने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित शर्मा एंड कंपनी फाइनल का टिकट हासिल कर लेगी। हालांकि, भारत अभी तक सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाया है।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल में जा पाएगी वेस्टइंडीज

  • फिलहाल आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर आठ के मुकाबले खेले जा रहे हैं। आठ टीमों को दो-दो के ग्रुप में बांटा गया है। दोनों ग्रुप की शीर्ष दो टीमें ही सेमीफाइनल में जगह बना पाएगी।
  • इसके बाद दोनों सेमीफाइनल मैच की विजेता टीम 29 जून को फाइनल मैच खेलेगी। इस समय वेस्टइंडीज को नोकआउट राउंड में जाने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
  • क्योंकि विंडीज़ टीम ग्रुप-2 अंक तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज है। हालांकि, इंग्लैंड टीम भी कैरेबियन टीम को कड़ी चुनौती दे रही है। इन दोनों के बीच सेमीफाइनल का टिकट हासिल करने के लिए जंग छिड़ी हुई है।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां