"अंग्रेजों से दोगुना लगान ले लिया", भारत ने इंग्लैंड को सेमीफाइनल में दी मात, तो सोशल मीडिया पर भारतीयों ने कर दी मीम्स की बरसात

Published - 27 Jun 2024, 08:36 PM

IND vs ENG: "अंग्रेजों से दोगुना लगान ले लिया", भारत ने इंग्लैंड को सेमीफाइनल में दी मात, तो सोशल मी...

वीरवार को इंग्लैंड को रौंदकर टीम इंडिया (IND vs ENG) ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल का टिकट अपने नाम कर लिया है। गयाना के प्रोविडेंस क्रिकेट स्टेडियम ने भारत बनाम इंग्लैंड मैच की मेजबानी की, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा एंड कंपनी ने स्कोरबोर्ड पर सात विकेट के नुकसान पर 171 रन लगा दिए।

जवाब में इंग्लैंड (IND vs ENG) टीम के लिए रन बनाना किसी पहाड़ तोड़ने से कम नहीं था, जिसके चलते वो 16.4 ओवर में 103 रन ही बना पाई और ऑलआउट हो गई। टीम इंडिया के मैच जीत जाने के बाद भारतीय फैंस काफी ज्यादा खुश नजर आए और उन्होंने सोशल मीडिया पर मीम्स शेयर कर अपनी-अपनी प्रतिक्रयाएं दी।

IND vs ENG मैच जीतकर भारत ने किया फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई

  • 27 जून को भारत और इंग्लैंड के बीच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला गया। गयाना के प्रोविडेंस क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों केबीच रोमांचक मुकाबला हुआ।
  • टॉस जीतकर जोस बटलर ने पहले बल्लेबाजी के लिए रोहित शर्मा एंड कंपनी को न्योता दिया। 19 रन के स्कोर पर विराट कोहली (9) का विकेट खो देने के बाद टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही।
  • लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा ने आक्रमक बल्लेबाजी का रुख किया और इंग्लिश गेंदबाजों की कुटाई करना शुरू कर दिया। छक्के-चौकों की झड़ी लगाते हुए उन्होंने अर्धशतक जड़ दिया।
  • उनके बल्ले से 57 गेंदों निकले। इस बीच उनकी सूर्यकुमार यादव (4&) के साथ 73 रन की अहम साझेदारी हुई। अंत में रवींद्र जडेजा ने 17* रन और हार्दिक पंड्या ने 23 रन की तेजतर्रार पारी खेल भारत के स्कोर को 171 तक पहुंचा दिया।

भारत ने लिया पिछली हार का बदला

  • जवाबी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी इंग्लैंड टीम की हालत बहुत ही खराब रही। भारतीय गेंदबाजों के सामने उनके लिए रन बनाना और क्रीज़ पर टिके रहना मुश्किल साबित हुआ।
  • ऐसे प्रदर्शन के चलते इंग्लैंड टीम की पारी 16.4 ओवर पर ही सिमट गई। इस दौरान टीम 106 रन ही बना पाई और 68 रन से मुकाबला गंवा दिया।
  • दूसरी ओर, टीम इंडिया ने मैच जीतकर ना सिर्फ टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल का टिकट हासिल किया बल्कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से मिली हार का बदला भी ले लिया।
  • रोहित शर्मा एंड कंपनी की इस जीत से भारतीय फैंस भी बहुत खुश हुए। इसलिए सोशल मीडिया पर उन्होंने टीम की जमकर तारीफ करने के साथ-साथ इंग्लिश टीम के मजे भी लिए।

टीम इंडिया की जीत पर फैंस की प्रतिक्रियाएं

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Tagged:

Rohit Sharma T20 World Cup 2024 Ind vs Eng IND vs ENG 2024