"गरम करके ठंडा छोड़ दिया", Rohit Sharma ने 11 गेंदों में बनाए 23 रन, तो फैंस ने दिए मजेदार रिएक्शन
"गरम करके ठंडा छोड़ दिया", Rohit Sharma ने 11 गेंदों में बनाए 23 रन, तो फैंस ने दिए मजेदार रिएक्शन

आयरलैंड के खिलाफ अर्धशतक जड़ने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। पिछले तीन मुकाबले में वह बड़ी पारी खेलने में नाकाम हुए हैं। 22 जून को बांग्लादेश के साथ हुए मैच में भी रोहित शर्मा छोटी पारी खेलकर आउट हो गए। धमाकेदार शुरुआत के बावजूद वह बड़ी पारी नहीं खेल पाए। ऐसे में सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस ने उनकी (Rohit Sharma) खूब खिल्ली उड़ाई।

शाकिब हसन ने किया Rohit Sharma को क्लीन बोल्ड

  • 22 जून को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 47वां मुकाबला खेला गया, जिसमें भारतीय टीम का सामना बांग्लादेश से हुआ। एंटिगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम ने इस मैच की मेजबानी की।
  • टॉस जीतकर कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने पहले बल्लेबाजी के लिए टीम इंडिया को न्योता दिया। भारत की सलामी जोड़ी ने छक्के-चौके जड़ते हुए टीम को जोरदार शुरुआत दिलाई।
  • विराट कोहली और रोहित शर्मा शुरू में शानदार लय में दिखाई दिए। लेकिन चौथे ओवर में हिटमैन एक गलत शॉट की वजह से अपना विकेट गंवा बैठे। हुआ ये कि भारत की पारी के चौथे ओवर में गेंदबाजी के लिए शाकिब अल हसन आए।

23 रन बनाकर आउट हुए रोहित शर्मा

  • चौथी गेंद पर उनका सामना रोहित शर्मा से हुआ। उनकी धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया। गेंद बल्ले का लीडिंग एज लेते हुए गेंद मिड ऑफ की ओर हवा में गई।
  • वहां खड़े फील्डर जाकिर अली ने बिना कोई गलती किए कैच पकड़ लिया। इसी के साथ रोहित शर्मा की पारी का अंत हुआ और वह 11 गेंदों पर 23 रन बनाकर पवेलीयन लौटे।
  • रोहित शर्मा की फ्लॉप बल्लेबाजी ने भारतीय फैंस के गुस्से का पारा बढ़ा दिया, जिसके चलते उन्हें सोशल मीडिया पर खूब खरी-खोटी सुनाई गई।

रोहित शर्मा की फैंस ने उड़ाई खिल्ली

 

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां