Suryakumar Yadav

रविवार को बांग्लादेश के साथ हुए मैच में टीम  इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) बल्लेबाजी में बुरी तरह फ्लॉप हुए। एंटिगुआ के मैदान पर दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई। टॉस जीतकर नजमुल शांतो ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जिसके बाद भारत ने 197 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। इस दौरान सूर्यकुमार यादव का बल्ला खामोश रहा। इसके बावजूद मैच खत्म होने के बाद उन्हें (Suryakumar Yadav) एक अवॉर्ड से नवाजा गया, जिसके देने के लिए टीम इंडिया के ड्रेसिंग में रूम में खास शख्स की एंट्री हुई। 

Suryakumar Yadav को अवॉर्ड देने के लिए ड्रेसिंग रूम में आया ये खास शख्स 

  • दरअसल, आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने एक नई परंपरा का आगाज किया था।
  • मैच में शानदार फील्डिंग करने वाले खिलाड़ी को बेस्ट फील्डर का अवॉर्ड दिया जा रहा था। इस रिवाज को आगे बढ़ाते हुए बीसीसीआई टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी सर्वश्रेष्ठ फील्डर को मेडल से दे रहे हैं।
  • इसी कड़ी में IND vs BAN मैच के बाद टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को भी यह अवॉर्ड मिला। दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ फील्डिंग में वह कमाल नजर आए थे। उन्होंने लिटन दास का अहम कैच पकड़ा था।

ऋषभ पंत को दिया नया नाम

  • बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच के लिए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के अलावा अक्षर पटेल और रोहित शर्मा को बेस्ट फील्डर के मेडल के लिए चुना गया था। लेकिन विजेता आखिर में स्काई को चुना गया।
  • फील्डिंग कोच टी. दिलीप ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को बेस्ट फील्डर के रूप में चुना। उन्हें यह मेडल पहनाने के लिए टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में वेस्टइंडीज के धाकड़ खिलाड़ी विव रिचर्ड्स की एंट्री हुई।
  • उन्होंने सूर्यकुमार यादव को इस खास अवॉर्ड से सम्मानित किया और उन्हें गले से लगाया। इसके अलावा सर विव रिचर्ड्स ने ऋषभ पंत को एक नया नाम भी दिया। पूर्व खिलाड़ी ने भारतीय विकेटकीपर को पॉकेट रॉकेट कहा।

 

भारत ने जीता मैच

  • गौरतलब है कि विवियन रिचर्ड्स को ‘बेस्ट फील्डर’ का अवॉर्ड देने के लिए खास तौर पर टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में बुलाया गया था। उनके हाथों यह सम्मान मिलना सूर्यकुमार यादव के लिए बहुत ही गर्व की बात है।
  • इसी के साथ बताते हुए चले कि टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 196 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश टीम 146 बनाने में सफल रही और 50 रन से मुकाबला हार गई।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां