IND vs AUS

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का क्रिकेट फैंस को जिस दिन का बेसब्री से इंतजार था वह दिन आ गया है। सेंट लूसिया का मैदान भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) महामुकबल का गवाह बनने जा रहा है। सोमवार की रात दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होगी। सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिहाज से टीम इंडिया और कंगारू टीम के लिए यह मैच बहुत जरूरी है।

ऐसे में जीत दर्ज करने के लिए दोनों टीमें एड़ी-चोटी का जोर लगा देगी। लिहाजा, भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की कांटे की टक्कर IND vs AUS मैच के रोमांच को दोगुना कर देगी। तो आइए जानते हैं इस भिड़ंत से जुड़ी जानकारी के बारे में…

IND vs AUS: मैच जीतकर सेमीफाइनल का टिकट हासिल करना चाहेगा भारत 

  • आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया है। एक टीम के रूप में खिलाड़ी कमाल के नजर आए हैं। लेकिन भारत के टॉप ऑर्डर ने फैंस ने को काफी निराश किया है।
  • रोहित शर्मा और विराट कोहली बड़ी साझेदारी करने में नाकाम रहे हैं। दोनों बल्लेबाजों ने रन बनाने के लिए खूब संघर्ष किया है। आईपीएल 2024 में धमाल मचाने वाले विराट कोहली विश्व कप में अब तक एक अर्धशतक भी नहीं जड़ पाए हैं।
  • ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारतीय प्रबंधन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना कॉम्बिनेशन बदलकर यशस्वी जयसवाल को टीम में शामिल करता है या नहीं।
  • क्योंकि सेमीफाइनल का टिकट हासिल करने के लिए भारतीय टीम को किसी भी कीमत में IND vs AUS मैच जीतना होगा। टीम इंडिया का गेंदबाजी विभाग अभी तक अच्छा नजर आया है।
  • जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने अपनी कातिलाना गेंदबाजी से टीम को मजबूती प्रदान की है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में दोनों गेंदबाजों की अहम भूमिका होगी।

ऑस्ट्रेलिया के लिए होगी ‘करो या मरो’ जैस स्थिति

  • 23 जून को अफगानिस्तान के हाथों करारी शिकस्त झेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सेमीफाइनल में जाने के समीकरण बदल गए हैं। किंग्सटाउन में हुई भिड़ंत में कंगारू टीम को 21 रन से हार का स्वाद चखना पड़ा।
  • इसी के साथ उसके सिर पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा। यदि भारतीय टीम भी ऑस्ट्रेलिया को मात देने में सफल रहती है तो मिचेल मार्श की अगुवाई वाली टीम के टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सफर खत्म हो जाएगा।
  • हालांकि, इस शर्मनाक हार के बाद कनगरू टीम जखमी शेर से कम नहीं होगी। इसलिए रोहित शर्मा एंड कंपनी उन्हें हल्के में लेने की भूल बिल्कुल भी नहीं करने वाली है।
  • इसके अलावा पैट कमिंस ने बैक टू बैक दो मैच में हैट्रिक हासिल कर भारतीय टीम की टेंशन बढ़ा दी है। भारत के खिलाफ जीत दर्ज कर ऑस्ट्रेलियाई टीम सेमीफाइनल में जाने की उम्मीद जिंदा रखना चाहेगी।

IND vs AUS मैच के रोमांच को दोगुना करेगी इन खिलाड़ियों की भिड़ंत 

विराट कोहली बनाम पैट कमिंस

  • भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली का टी20 वर्ल्ड कप 2024 में प्रदर्शन बिल्कुल अच्छा नही रहा है। वह अपनी आईपीएल 2024 के विस्फोटक फ़ॉर्म को जारी रखने में नाकाम रहे हैं। पैट कमिंस अपनी खराब फॉर्म का पूरा फायदा उठाना चाहेंगे।
  • विराट कोहली का विकेट हासिल कर पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया को बड़ी सफलता दिलाना चाहेंगे। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने किंग कोहली का वनडे में दो बार और टी20I में एक बार शिकार किया है।

सूर्यकुमार यादव बनाम एडम जैम्पा

  • टीम इंडिया (IND VS AUS)  के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में धमाकेदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपनी दमदार बल्लेबाजी से भारत को कई मैच जिताने में मदद की है।
  • ऐसे में ऑस्ट्रेलिया टीम के खूंखार गेंदबाज एडम जैम्पा उन्हें जल्द आउट करने की कोशिश करेंगे। वह टीम के सफल गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने छह मुकाबलों की छह पारियों में 13 विकेट झटकी है।

ग्लेन मैक्सवेल बनाम जसप्रीत बुमराह

  • भारत (IND VS AUS) के खिलाफ ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया के मुख्य बल्लेबाज होंगे। अफगानिस्तान के खिलाफ तूफ़ानी पारी खेल उन्होंने अपने फ़ॉर्म में होने का सबूत दिया है।
  • छक्के-चौकों की बरसात कर उन्होंने खूब रन जड़े थे। लिहाजा, उनका विकेट टीम इंडिया के लिए बेहद ही जरूरी होगा।
  • इसलिए उन्हें आउट करने के लिए कप्तान रोहित शर्मा अपने धाकड़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का इस्तेमाल कर सकते हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है।

ऐसा रहेगा IND vs AUS मैच में पिच-मौसम का हाल  

  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है। यहां पर कई हाई स्कोरिंग मैच खेले गए हैं।
  • वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए सर्वोच्च 218 रन का स्कोर बनाया था। वहीं, दूसरी पारी का हाइएस्ट स्कोर 197 रन का है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि IND VS AUS मैच में रनों की बारिश हो सकती है।
  • बात की जाए मौसम की तो Accuweather.com के अनुसार इस मैचमें बारिश होने की 55 प्रतिशत संभावना है। इसके अलावा आंधी-तूफान की भी आशंका जताई गई है।
  • यदि IND vs AUS मैच बारिश की वजह से रद्द हो जाता है तो भारत पांच अंक के साथ सेमीफाइनल में जगह बना लेगा। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल में जगह बनाना बांग्लादेश और अफगानिस्तान के मैच के परिणाम पर निर्भर करेगा।

ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की संभवित प्लेइंग XI

  • टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।
  • ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जैम्पा, जोश हेजलवुड।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां