बड़ी खबर: IND vs BAN मैच से पहले इस भारतीय बल्लेबाज ने अचानक किया संन्यास का ऐलान, बोले - "2011 से अबतक मैंने..."
बड़ी खबर: IND vs BAN मैच से पहले इस भारतीय बल्लेबाज ने अचानक किया संन्यास का ऐलान, बोले - "2011 से अबतक मैंने..."

टीम इंडिया बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर आठ का दूसरा मैच खेलने के लिए तैयार है। 22 जून की रात दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होगी। एंटिगुआ का मैदान पर इस मैच की मेजबानी करने वाला है। जहां एक तरफ रोहित शर्मा एंड कंपनी IND vs BAN मैच जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी, वहीं दूसरी तरफ एक भारतीय खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। इस खिलाड़ी का टीम इंडिया के धाकड़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल से खास रिश्ता है।

IND vs BAN मैच से पहले इस भारतीय बल्लेबाजी ने लिया संन्यास 

  • टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में भारतीय टीम का सामना बांग्लादेश से होने जा रहा है। शनिवार की रात दोनों टीमों के बीच टक्कर होगी। अफगानिस्तान को रौंदने के बाद भारत की नजर IND vs BAN मैच पर होगी।
  • भारतीय खिलाड़ियों ने इस मैच के लिए खूब मेहनत की है। लिहाजा, जीत दर्ज करने के लिए टीम इंडिया अपनी जी-जान लगा देगी। हालांकि, इससे पहले टीम को तगड़ा झटका लगा है।
  • IND vs BAN मैच से पहले एक भारतीय खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। घरेलू क्रिकेट में गुजरात टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले 34 वर्षीय बल्लेबाज चिराग गांधी ने क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Chirag Gandhi (@chirag.gandhi18)

जसप्रीत-अक्षर से है खास रिश्ता

  • 22 जून को IND vs BAN भिड़ंत से पहले चिराग गांधी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपने रिटायरमेंट की जानकारी सभी को दी। साथ ही उन्होंने बचपन के कोच और साथी खिलाड़ियों को धन्यवाद कहा।
  • बता दें कि चिराग गांधी का टीम इंडिया के धाकड़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल से बहुत ही खास रिश्ता है। वो इन दोनों खिलाड़ियों के करीबी दोस्तों में से एक हैं। इसके अलावा तीनों खिलाड़ी एक साथ गुजरात के लिए खेल चुके हैं।
  • चिराग गांधी का घरेलू क्रिकेट ठीक-ठाक रहा है। उन्होंने 26 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें वह एक शतक और दस अर्धशतक की मदद से 1409 रन बना पाए।

गुजरात को चैंपियन बनाने में निभाई थी अहम भूमिका

  • 49 लिस्ट ए मैच में उनके नाम 1083 रन दर्ज है। इसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल है। 73 टी20 मैच में चिराग गांधी 1266 रन बनाने में सफल रहे हैं।
  • मालूम हो कि रणजी ट्रॉफी 2016-17 का खिताब गुजरात टीम ने अपने नाम किया था। पार्थिव पटेल की अगुवाई में टीम चैंपियन बनी थी। हालांकि, विनिंग रन चिराग गांधी के बल्ले से निकले थे।
  • बैक टू बैक दो चौके जड़ उन्होंने गुजरात को विजेता बनाया था। फाइनल मैच जीतने के लिए गुजरात को जीत के लिए दस रन की जरूरत थी, जिसमें से नौ रन चिराग गांधी ने बनाए।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां