IND vs BAN: बांग्लादेश ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, रोहित शर्मा ने अचानक इन 4 खिलाड़ियों को किया बाहर
IND vs BAN: बांग्लादेश ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, रोहित शर्मा ने अचानक इन 4 खिलाड़ियों को किया बाहर

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 47वें मुकाबले में भारतीय टीम की भिड़ंत बांग्लादेश (IND vs BAN) से होने जा रही है। एंटिगुआ के मैदान पर दोनों टीमें आमने-सामने है।

इस मैच को जीतकर रोहित शर्मा एंड कंपनी सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने की कोशिश करेगी। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार झेलने वाली बांग्लादेश टीम की नजरें सुपर-8 में अपनी पहली जीत पर होंगी। लिहाजा, दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिलने वाला है।

मैच (IND vs BAN) शुरू होने से पहले दोनों टीमों के कप्तान को मैदान पर आए। जब टॉस का सिक्का उछाला गया तो वो बांग्लादेश के पलड़े में गिरा और नजमुल शान्तो ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

IND vs BAN: बांग्लादेश ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला

  • एंटिगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में टीम इंडिया बांग्लादेश (IND vs BAN)के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर आठ का अपना दूसरा मुकाबला खेलने जा रही है।
  • रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत का प्रदर्शन लाजवाब रहा है। ऐसे में यह मैच अपने नाम कर टीम जीत की स्ट्रीक को बरकरार रखना चाहेगी। ग्रुप स्टेज के तीन मैच जीतने के बाद भारत ने सुपर-8 में अफगानिस्तान टीम को 47 रन से रौंदा।
  • दूसरी ओर, अपने ‘करो या मरो’ जैसे मैच में बांग्लादेश टीम विजयी परचम फहराने की कोशिश करेगी। वहीं, कुछ ही देर में IND vs BAN मैच की पहली गेंद डाली जाएगी।

चार खिलाड़ी हुए प्लेइंग से बाहर

  • हालांकि, इससे पहले कप्तानों के बीच टॉस का सिक्का उछाला गया, जो कि बांग्लादेश के पक्ष में गिरा और नजमुल शान्तो ने पहले गेंदबाजी का चयन किया।
  • गौरलतब है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन में कोई भी बदलाव नहीं किए हैं। अपने पिछले ग्यारह खिलाड़ियों के साथ ही टीम मैच पर उतरी है।
  • लिहाजा संजू सैमसन, युजवेन्द्र चहल, मोहम्मद सिराज और यशस्वी जायसवाल को बेंच पर बैठना पड़ा है।

IND vs BAN मैच के लिए भारत-बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन

  • टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह।
  • बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन:तंजीद हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, शाकिब अल हसन, महमुदुल्लाह, जेकर अली, रिशाद हुसैन, महेदी हसन, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां