shahid-afridi-clarified-on-the-viral-photo-supporting-israel-against Palestine

फैंस पूर्व खिलाड़ी पर जमकर बरसे

  • सोशल मीडिया पर इस फोटो के वायरल होने के बाद शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए.
  • फिलीस्तीन के समर्थकों और पाक आवाम ने उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई. वहीं इस मामले के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर को मीडिया पर सफाई देनी पड़ गई.

इजराइल के सपोर्ट पर Shahid Afridi ने दी सफाई

”कल्पना कीजिए कि आप मैनचेस्टर (यूके) की किसी सड़क पर टहल रहे हैं और तथाकथित प्रशंसक आपके पास सेल्फी लेने के लिए आते हैं. आप उनकी बात मान लेते हैं और कुछ ही क्षणों बाद, वे इसे ज़ायोनी समर्थन के रूप में अपलोड कर देते हैं. अविश्वसनीय! कृपया अपलोड की गई हर चीज़ पर विश्वास न करें”

अफरीदी ने फिलीस्तीन पर हो रहे जुल्म पर अपनी राय रखी और कहा,

”फिलिस्तीन में मासूम लोगों की जान जाते देखना वाकई दिल दहला देने वाला है। इसलिए, मैनचेस्टर में मेरे द्वारा शेयर की गई कोई भी तस्वीर या एसोसिएशन किसी भी ऐसी स्थिति के लिए मेरे समर्थन को नहीं दर्शाती है, जहाँ मानव जीवन दांव पर लगा हो.

मैं दुनिया भर के प्रशंसकों के साथ तस्वीरें लेता हूँ, और यह स्थिति भी अलग नहीं थी. मैं शांति के लिए प्रार्थना करता हूँ, मैं इस युद्ध के अंत के लिए प्रार्थना करता हूँ, मैं स्वतंत्रता के लिए प्रार्थना करता हूँ. #मानवता प्रथम #शांतिमध्यपूर्व”

यह भी पढ़ें: प्रेस कॉन्फ्रेंस में गुस्से से लाल-पीले हुए राहुल द्रविड़, सरेआम रिपोर्टर को लगाई फटकार, सामने आई चौंकाने वाली वजह

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...