हार्दिक पंड्या की टीम इंडिया में उल्टी गिनती शुरू, T20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद गौतम गंभीर का चेला करेगा रिप्लेस
By Alsaba Zaya
Published - 29 Jun 2024, 01:59 PM

Table of Contents
Hardik Pandya: फिलहाल हार्दिक पंड्या भारतीय टीम में उपकप्तानी का ज़िम्मा संभाल रहे हैं. टी-20 विश्व कप 2024 में अब तक खेले गए मुकाबले में हार्दिक ने भारत के लिए बल्ले और गेंद दोनों के साथ ही शानदार प्रदर्शन किया है. इस प्रतियोगिता में उन्होंने मेन इन ब्लू के लिए एक ऑलराउंडर की भूमिका निभाई है.
हालांकि अगर गौतम गंभीर टीम इंडिया के होड कोच बनते हैं तो हार्दिक को भारतीय टीम में मौका मिलना कम हो सकता है. पंड्या की जगह पर गंभीर, केकेआर के एक खिलाड़ी को मौका दे सकते हैं, जो इन दिनों भारतीय टीम से दूर है.
Hardik Pandya का कट सकता है पत्ता
- गंभीर तीनों ही फॉर्मेट में भारतीय टीम की कोचिंग संभालेंगे. ऐसे में वो चाहेंगे की भारतीय टीम में एक ऐसे ऑलराउंडर को तैयार किया जाए जो तीनों ही फॉर्मेट में भारत के लिए अहम किरदार निभाए.
- इस पैमाने पर हार्दिक भारतीय टीम में फिट नहीं बैठ पाएंगे. क्योंकि वो टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलते हैं. ऐसे में गंभीर के हेड कोच बनते ही हार्दिक पंड्या को साइडलाइन किया जा सकता है और उनकी जगह पर एक ऐसे खिलाड़ी को मौका दिया सकता है, जो तीनों ही फॉर्मेट में भारत के लिए खेल सके.
इस खिलाड़ी को मिला सकता है मौका
- गंभीर के हेड कोच बनते ही केकेआर के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh iyer)को हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)की जगह टीम में मौका दिया जाएगा.
- वेंकटेश अय्यर ने भारत के लिए साल 2022 में खेला था. लेकिन इसके बाद उन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं मिला. अय्यर ने आईपीएल 2024 में कमाल का प्रदर्शन किया और कई यादगार पारियां खेली.
- खासकर उन्होंने फाइनल में केकेआर के लिए अर्धशतकीय पारी खेली थी और टीम को तीसरी बार चैंपियन भी बनाया था. अय्यर तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए एक शानदार ऑलराउंडर के तौर पर उभर सकते हैं. ऐसे में उन्हें गंभीर भविष्य के लिए तैयार कर सकते हैं.
ऐसा रहा था हालिया प्रदर्शन
- आईपीएल 2024 में अय्यर ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने खेले गए 14 मैच में 46.25 की शानदार औसत के साथ 370 रन बनाए थे. उन्होंने सीज़न में 4 अर्धशतक अपने नाम किया.
- सीज़न में वेंकटेश अय्यर ने 158.80 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की थी. फिलहाल अय्यर का बल्ला मध्य प्रदेश क्रिकेट लीग में बढ़-चढ कर बोल रहा है.