जिम्बाब्वे दौरे से पहले रिंकू सिंह पर गिरी गाज, इस दौरे पर भी जगह खाने को तैयार हुआ ये फ्लॉप बल्लेबाज
By Alsaba Zaya
Published - 29 Jun 2024, 12:37 PM

Table of Contents
Rinku Singh: टी-20 विश्व कप 2024 के बाद भारतीय टीम पांच मैच की टी-20 सीरीज़ खेलने के लिए ज़िम्बाब्वे का दौरा करेगी. बोर्ड ने सीरीज़ के लिए 15 सदस्यीय दल का ऐलान कर दिया है, जिसकी कमान शुभमन गिल को सौंपी गई है. कई युवा खिलाड़ियों को टी-20 सीरीज़ के लिए मौका दिया गया है, जिन्होंने आईपीएल 2024 में कमाल का प्रदर्शन किया था. दौरे के लिए रिंकू सिंह को भी स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया है. लेकिन अब उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में दिखती नज़र नहीं आ रही है.
Rinku Singh को मौका मिलना मुश्किल!
- आईपीएल 2024 में रिंकू सिंह (Rinku Singh)की बल्ले से इस बार कोई यादगार पारी नहीं निकली या फिर यू कहें कि उन्हें इस सीज़न बल्लेबाज़ी करने का ज्यादा मौका नहीं मिला.
- इस वजह से टी-20 विश्व कप 2024 में रिंकू को मुख्य स्क्वाड में जगह नहीं मिली. उन्हें रिज़र्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया.
- लेकिन चयनकर्ताओं ने ज़िम्बाब्वे दौरे के लिए रिंकू पर भरोस जताया और उन्हें मेन स्क्वाड में जगह दी. हालांकि अब रिंकू को स्क्वाड में शामिल होने के बाद भी प्लेइंग इलेवन में मौका मिलने की संभावना कम हो गई है.
- उनकी जगह पर एक खिलाड़ी को मौका दिया जाएगा, जो इन दिनों टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम के लिए फीनिशर बल्लेबाज़ की भूमिका निभा रहा है.
इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका
- रिंकू की जगह ज़िम्बाब्वे सीरीज़ के लिए शिवम दुबे को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है. दरअसल शिवम को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ मौका नहीं मिला था.
- लेकिन नीतीश कुमार रेड्डी की चोटिल होने के बाद दुबे को भारतीय स्क्वाड में शामिल कर लिया गया. क्योंकि अब दुबे को भारतीय स्क्वाड में शामिल कर लिया गया है इस वजह से अब रिंकू को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ सकता है.
- दुबे टी-20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम का अहम हिस्सा है. कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें अब तक सभी मुकाबले में मौका दिया है.
अब तक ऐसा रहा है प्रदर्शन
- दुबे अब तक भारत के लिए कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. उन्होंने अब तक खेले गए 7 मैच में केवल 106 रन बनाए हैं.
- हालांकि वे अंत में आकर भारत के लिए कुछ आक्रामक शॉट खेलते हैं. उनका छोटा योगदान भारत की जीत में अब तक अहम किरदार प्ले कर चुका है.