mustafizur rahman not learning anything in ms dhoni team csk said bcb chairman jalal younis

Mustafizur Rahman: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स शानदार फॉर्म में है. अब तक उन्होंने 6 मैचों में 8 अंक जुटाए हैं और यही कारण है कि महेंद्र सिंह धोनी की सीएसके अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है. चेन्नई के शानदार प्रदर्शन के पीछे जो शख्स है, उसका नाम मुस्तफिजुर रहमान है. उन्होंने इस टूर्नामेंट में अब तक 5 मैचों में कुल 10 विकेट लिए हैं.

उनके इस प्रदर्शन को देखने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सीएसके को खूब खरी खोटी सुनाई है. साथ ही आईपीएल पर भी विवादित टिप्पणी की है. बीसीबी क्रिकेट संचालन के अध्यक्ष जलाल यूनिस ने अब चेन्नई को झटका देते हुए मुस्तफिजुर को बीच आईपीएल 2024 घर वापसी का बुलावा भेजा है.

Mustafizur Rahman को लेकर बोर्ड ने लिया सख्त एक्शन

  • बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जलाल यूनिस ने मौजूदा आईपीएल टूर्नामेंट में मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman ) के प्रदर्शन की सराहना की.
  • मुस्तफिजुर ने मौजूदा टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं.
  • वह देश के क्रिकेटरों के प्रदर्शन को लेकर इतने अहंकारी हो गए कि उन्होंने कहा कि मुस्तफिजुर रहमान आईपीएल टूर्नामेंट से कुछ नहीं सीख रहे हैं.

“IPL टूर्नामेंट से कुछ नहीं सीख रहा”- जलाल यूनुस

  • जलाल यूनिस ने द डेली स्टार से कहा, “मुस्तफिजुर (Mustafizur Rahman) के पास आईपीएल टूर्नामेंट से सीखने के लिए कुछ नहीं है. उनकी सीखने की उम्र बीत चुकी है. आईपीएल टूर्नामेंट में ऐसे कई क्रिकेटर हैं, जो मुस्तफिजुर से क्रिकेट सीख सकते हैं. हालांकि इससे बांग्लादेश को कोई फायदा नहीं होगा.”

“चेन्नई को अपनी फिटनेस की चिंता नहीं”- जलाल यूनुस

  • जलाल यूनुस ने यह भी कहा, “हमारी चिंता मुस्तफिजुर (Mustafizur Rahman) की फिटनेस को लेकर है. वे मुस्तफिजुर से 100 प्रतिशत निचोड़ना चाहते हैं. चेन्नई को उनकी फिटनेस की चिंता नहीं है.
  • लेकिन हमें है. इसीलिए हम मुस्तफिजुर को वापस ला रहे हैं और सिर्फ जिम्बाब्वे श्रृंखला के लिए नहीं, अपने कार्यभार को लेकर भी कई योजनाएं बनाएंगे. अगर वह आईपीएल टूर्नामेंट खेलते हैं तो वह योजना बनाना संभव नहीं है.”

बीसीबी डायरेक्टर अलग राय

  • जलाल यूनिस से पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड प्रबंधन अकरम खान ने भी मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) के आईपीएल प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया दी थी.
  • हालाँकि, फिजी के संबंध में उनकी विचारधारा अलग थी. उनका मानना है कि जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलने से ज्यादा उन्हें आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेलने से फायदा होगा.
  • इससे बांग्लादेश क्रिकेट टीम को मेगा ईवेंट में फायदा मिलेगा.

Mustafizur Rahman 1 मई तक ही सीएसके के साथ जुड़े रहेंगे

  • जून महीने में वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा, जिसकी तैयारियों को ध्यान में रखते हुए बांग्लादेश की टीम मई की शुरुआत में घरेलू मैदान पर जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी.
  • घरेलू मैदान पर खेली जाने वाली सीरीज में मुस्ताफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) भी खेलेंगे.
  • बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने रहमान को आईपीएल के 17वें सीजन में खेलने के लिए 1 मई तक ही एनओसी देने का फैसला किया है. यानी मुस्तफिजुर 1 मई के बाद आईपीएल 2024 के लिए उपलब्ध नहीं होंगे.

ये भी पढ़ें :“ट्रॉफी हमारे हाथ में होती अगर…”, केएल राहुल ने वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में अपनी बल्लेबाजी पर तोड़ी चुप्पी, बताया कहां हुई गलती