Team India

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के रोमांच के बाद टीम इंडिया (Team India) का व्यस्त रहने वाली है। अगले महीने से बैक टू बैक द्विपक्षीय सीरीज खेलेगी। इसी कड़ी में भारत के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मुकाबले भी होंगे, जिसकी शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से होगी। इस श्रृंखला को जीतकर भारतीय टीम फाइनल में जगह बनाने की कोशिश करेगी। IND vs BAN टेस्ट सीरीज में टीम (Team India) में एक धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री होने वाली है, जो एक्स फैक्टर साबित हो सकता है। 

Team India के खूंखार खिलाड़ी की हुई वापसी 

  • दरअसल, टीम इंडिया (Team India) को सितंबर मे बांग्लादेश के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है। यह श्रृंखला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी। IND vs BAN टेस्ट सीरीज की मेजबानी भारत करेगा।
  • ऐसे में घरेलू परिस्थियों का फायदा उठाते हुए भारतीय टीम जीत दर्ज करना चाहिए। यदि टीम बांग्लादेश के खिलाफ दोनों टेस्ट मैच जीत जाती है तो उसके लिए डब्ल्यूटीसी के फाइनल में जगह बनाना आसान हो जाएगा।
  • हालांकि, इससे पहले टीम के लिए अच्छा खबर सामने आई है। भारत के धाकड़ खिलाड़ी की मैदान पर वापसी होने वाली है। दरअसल, बीते दिन खूंखार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की चोट पर अपडेट मिला है।

बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में आ सकता है एक्शन में नजर

  • मीडिया सूत्रों के मुताबिक मोहम्मद शमी जल्द ही एक्शन में नजर आने वाले हैं। फिलहाल वह बैंगलुरु में स्थिति नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) में रिहैब से गुजर रहे हैं।
  • उनकी बचपन के हेड कोच ने बताया है कि मोहम्मद शमी ने नेट्स में बिना किसी परेशानी के गेंदबाजी की थी। हालांकि, उन्हें पूरी तरह से सही होने में अभी कुछ और हफ्ते लग सकते हैं।
  • लेकिन अनुमान है कि वह मोहम्मद शमी बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाली दो मैच की टेस्ट सीरीज के जरिए कमबैक कर सकते हैं। फरवरी 2024 में टखने की सर्जरी के बाद से ही वह ब्रेक पर चल रहे हैं।

लंबे समय से चल रहा है Team India से दूर 

  • गौरतलब है कि मोहम्मद शमी आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान चोटिल हो गए थे। इसके बावजूद उन्होंने पूरे टूर्नामेंट खेला और टीम के लिए धमाकेदार प्रदर्शन किया।
  • हालांकि, इसके बाद मोहम्मद शमी को लंबा ब्रेक लेना पड़ा। अपनी टखने की चोट की वजह से वह आईपीएल 2024 और आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का भी हिस्सा नहीं बन पाए।
  • लेकिन IND vs BAN में उनकी वापसी टीम इंडिया (Team India) के लिए किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है। यदि वह इस सीरीज का हिस्सा बनते हैं तो सभी की निगाहें उन पर टिकी होगी।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां