$firstSlide = null;

24 Oct, 2024

BY: Manvi Nautiyal

Washington Sundar की एंट्री से खतरे में पड़ी इन 3 खिलाड़ियों की जगह, दूसरे टेस्ट से रोहित-गंभीर करेंगे बाहर

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को आठ विकेट से हराया, जिसमें भारतीय टीम का प्रदर्शन फीका रहा और रोहित शर्मा की टीम आउट ऑफ फॉर्म नजर आई।

भारतीय बल्लेबाज पहली पारी में 46 रन पर ऑलआउट हो गए, जबकि दूसरी पारी में बड़ी बढ़त नहीं बना सके, जिससे टीम को हार का सामना करना पड़ा।

इस हार के बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट ने अचानक टीम में बड़ा बदलाव किया और रणजी ट्रॉफी में धमाल मचा रहे वॉशिंगटन सुंदर की तीन साल के बाद टेस्ट में वापसी करवाई।

वॉशिंगटन सुंदर ने रणजी ट्रॉफी 2024 में तमिलनाडु के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया और टीम इंडिया में एंट्री के लिए दावेदारी पेश की। वहीं, अब उनके पुणे टेस्ट मैच की प्लेइंग XI में जगह बनाने की संभावना है।

वॉशिंगटन सुंदर की एंट्री से केएल राहुल की जगह खतरे में पड़ गई है। पहले टेस्ट मैच में वह आउट ऑफ फ़ॉर्म नजर आए। पहली पारी में डक आउट होने के बाद उन्होंने दूसरी पारी में 12 रन बनाए।

रवींद्र जडेजा भी बेंगलुरु टेस्ट में संघर्ष करते नजर आए। बल्लेबाजी के बाद वह गेंदबाजी में भी फ्लॉप हुए। ऐसे में पुणे टेस्ट में वॉशिंगटन सुंदर उनका बेस्ट रिप्लेसमेंट साबित हो सकते हैं। तमिलनाडु और दिल्ली के बीच मैच में उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से योगदान दिया।

मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन भी बेंगलुरु टेस्ट में निराशाजनक रहा है, जिसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर कर वॉशिंगटन सुंदर को मौका दे सकते हैं।

Thanks For Reading!

Next: Short: Cheteshwar Pujara का धमाल, लगातार 2 दिन तक बल्लेबाजी कर रणजी में ठोका दोहरा शतक, ऑस्ट्रेलिया के लिए टिकट पक्की

Read Next