सीचेम मदुरै पैंथर्स क्रिकेट टीम समाचार (Siechem Madurai Panthers Cricket Team News)

तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 5 जून से हो चुकी है, जिसमें कुल 8 टीमें भाग ले रही हैं। तमिलनाडु के इस घरेलू टूर्नामेंट में एक से बढ़कर प्रतिभावान खिलाड़ी निकलकर आ रहे हैं तो वहीं, सीकेम मदुरै पैंथर्स इस सीजन अपने युवा खिलाड़ियों के बलबूते दूसरे खिताब का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। टीम ने अपना आखिरी खिताब साल 2018 में जीता था, जिसके बाद से उनका प्रदर्शन लगातार उतार-चढ़ाव भरा रहा है। टीएनपीएल 2025 में इस टीम के कप्तान एन एस चतुर्वेद हैं।

TNPL 2025 में की शानदार शुरुआत

एन एस चतुर्वेद की कप्तानी वाली सीकेम मदुरै पैंथर्स ने उनका पहला मुकाबला 8 जून 2025 को सलेम स्पार्टन्स के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्हें 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इसके दूसरे मुकाबले में 11 जून को सीकेम मदुरै पैंथर्स ने उप विजेता लाइका कोवई किंग्स के विरुद्ध 7 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की थी। टीम फिलहाल शुरुआती दो मुकाबलों में एक जीत और एक हार के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर बरकरार है, लेकिन वह ग्रुप चरण के मुकाबलों तक शीर्ष दो टीमों तक पहुंचना चाहेगी।

मुख्य खिलाड़ियों:

गुरजपनीत सिंह: बाएं बाथ के तेज गेंदबाज गुरजपनीत सिंह टीएनपीएल 2025 में सीचेम मदुरै पैंथर्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। गुरजपनीत सिंह इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रह चुके हैं। हालांकि, उन्हें इस टीम से खेलने का मौका नहीं मिला है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों से मिले अनुभव का वह यहां पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

मुरुगन अश्विन: दाएं हाथ के अनुभवी लेग स्पिनर मुरुगन अश्विन को सीचेम मदुरै पैंथर्स भी टीम का हिस्सा हैं। अश्विन टीएनपीएल में दुनिया की सबसे बड़ी लीग इंडियन प्रीमियर लीग का ढेर सारा अनुभव लेकर आते हैं। वह अब तक आईपीएल में 44 मुकाबले खेल चुके हैं, जिसका अनुभव वह तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2025 में सीचेम मदुरै पैंथर्स के साथ साझा कर सकते हैं।

सीचेम मदुरै पैंथर्स - TNPL 2025 पूरा शेड्यूल

मैच संख्या

तारीख

समय (IST)

प्रतिद्वंद्वी

स्थान

स्थिति/परिणाम

4

8 जून 2025

3:15 PM

एसकेएम सलेम स्पार्टन्स

श्री रामकृष्ण कॉलेज, कोयंबटूर

खेला गया (SMP हारा 6 विकेट से)

8

11 जून 2025

7:15 PM

लाइका कोवई किंग्स

श्री रामकृष्ण कॉलेज, कोयंबटूर

खेला गया (SMP जीता 7 विकेट से)

11

14 जून 2025

7:15 PM

डिंडीगुल ड्रैगन्स

सलेम क्रिकेट फाउंडेशन ग्राउंड, सलेम

आगामी

16

18 जून 2025

7:15 PM

नेल्लई रॉयल किंग्स

सलेम क्रिकेट फाउंडेशन ग्राउंड, सलेम

आगामी

20

22 जून 2025

7:15 PM

इड्रीम तिरुप्पुर तमीज़हंस

चेन्नई सुपर किंग्स ग्राउंड, तिरुनेलवेली

आगामी

23

25 जून 2025

7:15 PM

त्रिची ग्रैंड चोलस

चेन्नई सुपर किंग्स ग्राउंड, तिरुनेलवेली

आगामी

25

28 जून 2025

3:15 PM

चेपॉक सुपर गिलिज

एनपीआर कॉलेज ग्राउंड, डिंडीगुल

आगामी

सीचेम मदुरै पैंथर्स का फुल स्क्वाड

जे अजय चेतन (विकेटकीपर), बालचंदर अनिरुद्ध, एन एस चतुर्वेद (कप्तान), एस गणेश, राम अरविंद, अतीक उर रहमान, मुरुगन अश्विन, गौतम थमारई कन्नन, गुरजपनीत सिंह, कार्तिक मयप्पन, पी सरवणन, सूर्य आनंद, पी विग्नेश, एम आयुष, दीपेश देवेंद्रन, राजलिंगम एस, संजीव कुमार वी, सरथ कुमार, शंकर गणेश, एस श्याम सुंदर