लाइका कोवई किंग्स क्रिकेट टीम (Lyca Kovai Kings Cricket Team) 2025

तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत हो चुकी है। 5 जून से शुरू हुए इस टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 6 जुलाई को खेला जाएगा। करीब एक महीने तक खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेती हैं, जो कि एक-दूसरे से भिड़ती हैं। टीएनपीएल में की सफतम टीमों में से एक लाइका कोवई किंग्स का स्वामित्व Lyca Productions के तहत Subaskaran Allirajah के पास है। लाइका ने सर्वप्रथम साल 2022 में चेपॉक सुपर गिलीज के साथ मिलकर संयुक्त रूप से खिताब अपने नाम किया था, जबकि साल 2023 में यह टीम विजेता रही थी तो साल 2024 में इस टीम को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। बीते चार संस्करण से इस टीम का डंका बोल रहा है, जिसकी कमान अनुभवी ऑलराउंडर शाहरूख खान संभाल रहे हैं।

2022 में पहली बार बनी चैंपियन

लाइका कोवई किंग्स ने साल 2022 में पहली बार चेपॉक सुपर किंग्स के साथ मिलकर खिताब उठाया था। दरअसल, साल 2022 में खेले गए खिताबी मुकाबले में बारिश ने खलल डाला था, जिसके बाद इस मुकाबले को रद्द कर दिया गया और दोनों टीमों को विजयी घोषित कर दिया गया था। इसके बाद साल 2023 में टीम ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाले में नेल्लई रॉयल किंग्स को 104 रन के बड़े अंतर से हराकर खिताब पर कब्जा किया था तो साल 2024 में इस टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन खिताबा मुकाबले में टीम को डिंडीगुल ड्रैगन्स से हार मिली थी। खास बात यह है कि लाइका कोवई किंग्स ने लगातार तीन बार फाइनल में जगह बनाई है तो दो बार उन्होंने खिताब अपने नाम किया है।

लाइका कोवई किंग्स के मुख्य खिलाड़ी

लाइका कोवई किंग्स के मुख्य खिलाड़ियों की सूची में सबसे आगे नाम उनके कप्तान शाहरूख खान का आता है। शाहरूख साल 2018 से इस टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं तो वह लाइका के लिए सर्वाधिक विकेट और रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं। लाइका के लिए कप्तान हर विभाग में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसके चलते उनकी टीम को जीत मिली रही है। वहीं, लाइका के पास साईं सुदर्शन जैसे अनुभवी सलामी बल्लेबाज हैं, लेकिन इस साल वह टीम का हिस्सा नहीं हैं क्योंकि 20 जून से इंग्लैंड में खेली जाने वाली पांच मैच की टेस्ट सीरीज के लिए वह टीम इंडिया का हिस्सा हैं। वहीं, आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रह चुके आंद्रे सिद्धार्थ भी इसी टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

साल 2025 में टीम का प्रदर्शन

भले ही इस टीम ने लगातार 3 बार खिताबी मुकाबले खेले हैं, लेकिन साल 2025 में इस टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। लाइका ने इस साल कुल दो मुकाबले खेले हैं और दोनों ही मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। शाहरूख खान की कप्तानी वाली लाइका को इस साल खेले पहले मुकाबले में गत विजेता डिंडीगुल ड्रैगन्स से हार मिली थी तो दूसरे मुकाबले में सीचेम मदुरै पैंथर्स ने 7 विकेट से हरा दिया। अब देखना दिलचस्प होगा कि बचे हुए मुकाबलों में लाइका कोवई किंग्स कैसे वापसी करते हैं।

लाइका कोवई किंग्स फुल स्क्वाड:

आंद्रे सिद्धार्थ, बालासुब्रमण्यम सचिन, जीतेंद्र कुमार, के विशाल वैध्य, साई सुदर्शन, शाहरुख खान (कप्तान), पी विद्युत, प्रदीप विशाल, रामलिंगम रोहित, माधव प्रसाद, सुरेश लोकेश्वर, अंबरीश आरएस, बी आदित्य, गोविंद जी, गुरु राघवेंद्रन, झटवेध सुब्रमण्यन, एम सिद्धार्थ, एन काबिलन, पी भुवनेश्वरन, रमेश दिवाकर

SCHEDULED / Match 26 / NPR College Ground

COMPLETED / Match 22 / Indian Cement Company Ground

140/3 (16.5 ov)

IDream Tiruppur Tamizhans won by 7 wickets

COMPLETED / Match 18 / Indian Cement Company Ground

98/10 (17.5 ov)

Lyca Kovai Kings won by 67 runs

COMPLETED / Match 15 / SCF Cricket Ground

154/9 (20 ov)

Trichy Grand Chola won by 14 runs

COMPLETED / Match 10 / SCF Cricket Ground

144/10 (19.4 ov)

Chepauk Super Gillies won by 8 wickets

COMPLETED / Match 8 / SNR College Cricket Ground

171/3 (17.5 ov)

Siechem Madurai Panthers won by 7 wickets

COMPLETED / Match 1 / SNR College Cricket Ground

149/8 (20 ov)

Dindigul Dragons won by 7 wickets

More Matches view

Lyca Kovai Kings Stats

सर्वाधिक रन लेने वाले
bat
6

मुक़ाबले

173

रन

2
सुरेश लोकेश्वर
सुरेश लोकेश्वर
6

मुक़ाबले

166

रन

138

रन

सर्वाधिक विकेट लेने वाले
1
पी भुवनेश्‍वरन
पी भुवनेश्‍वरन
5

मुक़ाबले

5

विकेट

2
आर दिवाकर
आर दिवाकर
2

मुक़ाबले

4

विकेट

3
एन काबिलन
एन काबिलन
3

मुक़ाबले

4

विकेट

Lyca Kovai Kings खिलाड़ी

wk

केटीए माधव प्रसाद

विकेटकीपर

wk

सुरेश लोकेश्वर

विकेटकीपर

Sai Sudharsan
bat

साई सुदर्शन

बल्लेबाज

bat

के विशाल वैध्य

बल्लेबाज

all

जीतेन्द्र कुमार सीएच

हरफनमौला

bat

एन काबिलन

बल्लेबाज

bat

एस गुरु राघवेंद्रन

बल्लेबाज

C
Shahrukh Khan
all

शाहरुख खान

हरफनमौला

bowl

पी विद्युत

गेंदबाज

लाइका कोवई किंग्स क्रिकेट टीम (Lyca Kovai Kings Cricket Team) FAQs

2025 के ओपनर में उन्हें हार का सामना करना पड़ा, टीम की बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी प्रदर्शन चिंताजनक रहे

शाहरुख खान, साई सुदर्शन, आंद्रे सिद्धार्थ, जथावेध सुब्रमण्यन जैसे युवा नागपुर प्रमुख हैं

हांगकांग के यह लेग स्पिनर 2023 TNPL में 11 विकेट लेकर IPL में Sunrisers Hyderabad से चुने गए थे