तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2023 (TNPL 2023) का रोमांच खत्म होने को आया है। कल शाम लायका कोवई किंग्स और नेल्लाई रॉयल किंग्स के बीच खेले जाने वाले के बाद फैंस टूर्नामेंट का चैंपियन मिल जाएगा। दरअसल, 12 जुलाई को तिरुनेलवेली में तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2023 (TNPL 2023) का फाइनल मैच खेले जाने वाला है। वहीं, 10 जुलाई को दूसरा क्वालीफ़ायर मैच खेला गया, जिसमें नेल्लई रॉयल किंग्स के दो बल्लेबाज़ों ने टीम को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। इन बल्लेबाज़ों ने रिंकू सिंह की तरह छक्के जड़ टीम को जीत दिलाई।
TNPL 2023: बल्लेबाज़ों में आई रिंकू सिंह की आत्मा
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/07/TNPL-2023-1024x682.webp)
10 जुलाई को तिरुनेलवेली में डिंडीगुल ड्रैगन्स और नेल्लई रॉयल किंग्स के बीच तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2023 (TNPL 2023) का दूसरा क्वालीफ़ायर मैच खेला गया। जहां नेल्लई रॉयल किंग्स के दो बल्लेबाज़ों ने खूब धमाल मचाया। दोनों ने आईपीएल 2023 के स्टार रिंकू सिंह की तरह बल्लेबाज़ी कर महफ़िलें लूटीं।
दरअसल, इस साल खेले गए आईपीएल के सीजन में रिंकू सिंह ने एक ओवर में बैक टू बैक पांच छक्के जड़ कोलकाता नाइट राइडर्स को शानदार जीत दिलाई थी। उन्हीं की तरह नेल्लई रॉयल किंग्स के ऋतिक ईश्वरन और अजितेश गुरुस्वामी ने छक्कों की जड़ी लगा मैच टीम के नाम कर दिया।
बल्लेबाज़ों ने मचाया तहलका
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/07/G-Ajitesh-1024x683.webp)
हुआ ये कि 19वें ओवर में नेल्लई सुपर किंग्स को जीत के लिए 37 रन की दरकार थी और बल्लेबाज़ी के लिए मौजूद थे ऋतिक ईश्वरन और अजितेश गुरुस्वामी। ओवर की शुरुआत ऋतिक ईश्वरन ने छक्का जड़कर की। इसके बाद उन्होंने बैक टू बैक दो सिक्स लगा मैच में तहलका मचा दिया।
चौथी गेंद पर बल्लेबाज़ों ने एक रन हासिल किया और स्ट्राइक छोर पर बल्लेबाज़ी के लिए अजितेश गोस्वामी आए। उन्होंने भी छक्का लगा डिंडीगुल ड्रैगन्स की मुश्किलों को बड़ा दिया। अगली गेंद नो-बॉल रही और टीम के खाते में एक रन जमा हो गया। बल्लेबाज़ी करने के लिए दोबारा ऋतिक ईश्वरन आए। उन्होंने ओवर की आखिरी और फ्री हिट पर छह रन बटोर लिए।
फैंस को आई Rinku Singh की याद
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/07/Rinku-Singh-13-1024x512.jpg)
गौरतलब यह है कि 19वें ओवर में ऋतिक ईश्वरन और अजितेश गुरुस्वमी के बल्ले से कुल पांच छक्के देखने को मिले। भले ही ये दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर पांच सिक्स लगाए, लेकिन उनकी इस पारी को देखने के बाद फैंस को रिंकू सिंह की याद आ गई। उन्होंने आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ़ 20वें ओवर में छक्कों की जड़ी लगा टीम को जीत दिलाई। उनकी ये इनिंग आईपीएल के इतिहास की यादगार पारियों में से एक रही।
यह भी पढ़ें: रवींद्र जडेजा का करियर खत्म करने आया ये खतरनाक ऑलराउंडर, TNPL में सिर्फ इतनी गेंदों में ठोके 76 रन