Yash Dayal: रॉयल चैलेंजर बेंगलुरू और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2024 में अब तक बेहद रोमांचक मैच खेला गया. शनिवार (18 मई) को हुए इस मैच की अहमियत प्लेऑफ में आखिरी स्थान के लिए दोनों टीमों के लिए काफी अहम थी, जिसमें आरसीबी ने 27 रनों से जीत हासिल कर प्लेऑफ का टिकट कटा लिया. टीम की जीत में सभी खिलाड़ियों का बेहद अहम योगदान रहा.
लेकिन 219 रनों का बचाव करते हुए आरसीबी के लिए आखिरी ओवर फेंकने आए यश दयाल का योगदान जीत के लिए बेहद महत्वपूर्ण रहा. उन्होंने आखिरी ओवर में एक विकेट समेत कुल सात रन दिए, जिससे मैच में आरसीबी की जीत सुनिश्चित हो गई. इतने शानदार प्रदर्शन के बाद दयाल ने कप्तान फाफ डुप्लेक्स की जमकर तारीफ की. आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा?
Yash Dayal ने फाफ डुप्लेसिस की तारीफों के बांधे पुल
- चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आखिरी ओवर में शानदार प्रदर्शन करने वाले यश दयाल (Yash Dayal) का कहना है कि आरसीबी कैंप में फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली दोनों ही युवाओं की काफी मदद करते हैं.
- दोनों दिग्गज युवाओं को दबाव की स्थिति में कैसे खेलना है इसकी पूरी जानकारी देते हैं
"फाफ एक शानदार कप्तान हैं"- यश दयाल
यश दयाल (Yash Dayal) ने कहा, "फाफ एक महान कप्तान हैं. हमारे ग्रुप में विराट भैया, फाफ हैं, इससे सभी युवाओं को दबाव की स्थिति में शांत रहने में मदद मिलती है."
Yash Dhayal said "Faf is an unbelievable captain - there is Virat bhaiya, Faf in the group, it helps all youngsters to be calm in pressure situations". pic.twitter.com/SOKuCVUC9x
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 19, 2024
कैप्टन डुप्लेसिस दयाल से काफी प्रभावित हुए
- आपको बता दें कि यश दयाल (Yash Dayal) के शानदार प्रदर्शन से खुद कप्तान डुप्लेसिस भी मंत्रमुग्ध हो गए. वह इस तेज गेंदबाज से इतने प्रभावित हुए कि मैच जीतने के बाद अपना प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड यश दयाल को देना चाहते थे.
- मैच खत्म होने के बाद आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने कहा, "मैं मैन ऑफ द मैच (पुरस्कार) यश दयाल को समर्पित करता हूं! मैंने उनसे कहा कि इस विकेट पर तेज गेंदबाजी ही सबसे अच्छा विकल्प है."
ऐसा था कुछ आखिरी ओवर का रोमांच
- पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने बॉर्डर पर 219 रन बनाए. बेंगलुरु को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए यह मैच कम से कम 18 रन से जीतना था.
- ऐसे में मैच आखिरी ओवर में खत्म हुआ, जब चेन्नई को जीत के लिए 35 रनों की जरूरत थी.
- वहीं, प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उन्हें 17 रनों की जरूरत है. यानी हारने के बावजूद चेन्नई क्वालिफाई कर सकते थे.
- क्योंकि उनका नेट रन रेट काफी बेहतर था. हालांकि ऐसा नहीं हो सका . क्योंकि आखिरी ओवर में चेन्नई के सामने यश दयाल (Yash Dayal) नाम की दीवार खड़ी हो गई.
- 19वें ओवर में जब दयाल पहली गेंद फेंकने आए तो उनके सामने एस धोनी ने छक्का जड़ दिया.
- इसके बाद यश ने वापसी की और दूसरी गेंद पर धोनी को आउट कर दिया. इसके बाद शार्दुल ठाकुर मैदान पर आए और तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं बना. तब चेन्नई को तीन गेंदों पर 11 रनों की जरूरत थी.
- चौथी गेंद को शार्दुल समझ नहीं पाए और सिंगल लेकर रवींद्र जड़ेजा को स्ट्राइक दी.
- अब दो गेंदों में 10 रन चाहिए थे और स्ट्राइक पर रवींद्र जडेजा थे.
- यश दयाल (Yash Dayal) ने आखिरी दो गेंद डॉट डाली. नतीजा ये हुआ कि आरसीबी ने मैच जीत लिया और प्लेऑफ का आखिरी टिकट भी हासिल कर लिया.
ये भी पढ़ें: “भारत का कोच बन गया तो…”, जस्टिन लैंगर ने बताई टीम इंडिया का कोच बनने की सबसे बड़ी चुनौती