New Update
RR vs RCB: 26 मई को खेले जाने वाले आईपीएल 2024 के फाइनल मुकाबले का क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. चेन्नई के मैदान पर ट्रोफी के लिए दो टीमों के बीच जंग होगी. लेकिन अभी तक खिताबी मुकाबला खेलने वाली टीमों का पता नही चल पाया है. वहीं ,22 मई को एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RR vs RCB) आमने-सामने होंगी.
मगर इससे पहले फैंस के दिलों में ये सवाल उठ रहा है कि अगर ये मैच बारिश में धुल गया तो कौन सी टीम आईपीएल 2024 से बाहर हो जाएगी? तो आइए जानते हैं कि अगर RR vs RCB एलिमिनेटर मैच बारिश के कारण नहीं हुआ तो क्या होगा?
RR vs RCB: एलिमिनेटर मैच हुआ रद्द तो क्या होगा?
- आईपीएल 2024 के तीन मुकाबले बारिश की भेंट चढ़ गए हैं. अहमदाबाद, हैदराबाद और बरसपारा के मैदान पर खेले जाने वाले मुकाबले बारिश की वजह से रद्द करना पड़ा था.
- इसलिए फैन्स के मन में सवाल उठ रहा होगा कि RR vs RCB एलिमिनेटर मैच भी बारिश से प्रभावित रहता है तो क्या होगा? कौन-सी टीम फाइनल में की रेस से बाहर हो जाएगी?
- ऐसे में आपको बता दें कि अगर प्लेओफ़ के RR vs RCB मैच बारिश की वजह से रद्द होता है तो यह 23 मई को रिजर्व डे पर खेला जाएगा।
- मालूम हो कि आईपीएल 2023 तक प्लेओफ़ के लिए कोई भी रिजर्व डे नहीं रखा जाता था. लेकिन आईपीएल 2024 में इस नियम को बदल दिया गया और एलिमिनेटर मैचों और क्वालीफायर मैचों के लिए भी रिजर्व डे रखे गए हैं.
रिजर्व डे पर भी बारिश ने डाली अड़चन
- गौरतलब है कि रिजर्व डे पर भी मैच बारिश की वजह से नहीं हो पाटा है तो जो टीम टॉप पर होगी वो दूसरे क्वालीफायर के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. इससे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RR vs RCB) को तगड़ा नुकसान हो सकता है.
- क्योकि आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल में राजस्थान रॉयल्स बेंगलुरु से ऊपर है. इसलिए अगर एलिमिनेटर मैच बारिश की भेंट चढ़ता है तो राजास्थान आगे राउंड में पहुंच जाएगी.
- हालांकि, अम्पायर पूरी-पूरी कोशिश करेंगे कि कम से कम पांच-पांच ओवर का मुकाबला खेला जाए. यदि ये भी नहीं हो पाता तो सुपर ओवर मैच का नतीजा तय करेगा.
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां