"उनसे ज्यादा नहीं मांग सकते", लखनऊ से हार के बाद धोनी पर Ruturaj Gaikwad का बड़ा बयान, बताया कहां पीछे रह गई CSK
"उनसे ज्यादा नहीं मांग सकते", लखनऊ से हार के बाद धोनी पर Ruturaj Gaikwad का बड़ा बयान, बताया कहां पीछे रह गई CSK

Ruturaj Gaikwad: आईपीएल 2024 में 19 अप्रैल को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में एलएसजी और सीएसके के बीच हुए जोरदार मुकाबले में लखनऊ ने चेन्नई को 8 विकेट से हरा दिया. पहले बैटिंग करते हुए सीएसके ने 6 विकेट पर 176 रन बनाए थे.

लखनऊ ने कप्तान केएल राहुल के 53 गेंदों पर 82 और क्विंटन डिकॉक के 43 गेंदों में 54 रन की बदौलत 2 विकेट के नुकसान पर 19 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाकर मैच जीता. निकोलस पूरन 12 गेंदों में 23 और स्टॉयनिस 7 गेंदों में 8 रन बनाकर नाबाद रहे. इस हार के बाद सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) निराश नजर आए. आईए देखते हैं कि उन्होंने मैच के बाद क्या कहा…

ऋतुराज गायकवाड़ का बयान

  • ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने हार के बाद कहा कि, हमने बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन पावरप्ले के बाद हमें जो शुरुआत मिली थी उसका हम फायदा नहीं उठा सके.
  • नियमित अंतराल पर विकेट खोना बड़ा कारण रहा. हमने 10-15 रन कम बनाए. पिच ओस की वजह से बाद में बल्लेबाजी के लिए अच्छी हो गई थी. इसलिए 190 एक अच्छा स्कोर होता.
  • हम पावर प्ले में विकेट नहीं ले पा रहे हैं इसमें सुधार की जरुरत है. हमारे पास 3 घरेलू मैच हैं. हम होमवर्क के साथ उतरेंगे और अच्छा प्रदर्शन की कोशिश करेंगे.

ऋतुराज राज रहे फ्लॉप

  • बतौर कप्तान ऋतुराज (Ruturaj Gaikwad) के लिए ये सीजन मिला जुला रहा है लेकिन बतौर बल्लेबाज वे इस सीजन में प्रभावित नहीं कर पाए हैं.
  • इस मैच में भी उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन वे असफल रहे और 13 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हो गए.
  • वे सीजन के 7 मैचों में 241 रन बना सके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले हैं.

ये भी पढ़ें- एमएस धोनी के अंदर आई सूर्यकुमार यादव की आत्मा, विकेट के पीछे जाकर जड़ डाला SIX, VIDEO जमकर वायरल

जडेजा और धोनी ने दिया सम्मानजनक स्कोर

  • लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. रचिन रवींद्र और ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) सस्ते में आउट हो गए.
  • शिवम दुबे और समीर रिजवी भी नहीं चले. लेकिन अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा और एमएस धोनी ने सीएसके को 176 तक पहुँचाया.
  • रहाणे ने 24 गेंदों में 36, मोईन अली ने 20 गेंदों में 30 रन बनाए. रवींद्र जडेजा ने 40 गेंदों में सर्वाधिक 57 रन बनाए. आखिर में धोनी ने 9 गेंदों में 28 रन बनाए.

ये भी पढ़ें- “शमी भाई ने जो किया…”, PM मोदी ने अमरोहा की चुनावी रैली में मोहम्मद शमी को किया याद, वर्ल्ड कप प्रदर्शन पर दिया बयान