"शमी भाई ने जो किया...", PM Modi ने अमरोहा की चुनावी रैली में Mohammed Shami को किया याद, वर्ल्ड कप प्रदर्शन पर दिया बयान
"शमी भाई ने जो किया...", PM Modi ने अमरोहा की चुनावी रैली में Mohammed Shami को किया याद, वर्ल्ड कप प्रदर्शन पर दिया बयान

Mohammed Shami: देश में इस समय क्रिकेट और राजनीति दोनों क्षेत्र का महासमर चल रहा है. एक तरफ जहां इंडियन प्रीमियर लीग खेली जा रही है. वहीं लोकसभा चुनाव भी चल रहा है. देश के सभी बड़े क्रिकेटर जहां आईपीएल में व्यस्त हैं वहीं पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सहित तमाम बड़े नेता चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं. चुनाव प्रचार के क्रम में ही नरेंद्र मोदी ने भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की जमकर तारीफ की है.

पीएम ने की Mohammed Shami की तारीफ

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान उत्तरप्रदेश के अमरोहा पहुँचे थे.
  • अमरोहा में भाषण देते हुए मोदी ने मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की प्रशंसा की और विश्व कप में किए उनके प्रदर्शन को याद किया.
  • मोदी ने कहा कि शमी भाई ने विश्व कप में जिस तरह का उम्दा प्रदर्शन किया उसे पूरी दुनिया ने देखा. बता दें कि मोहम्मद शमी अमरोहा के ही रहने वाले हैं.
  • विश्व कप 2023 में उन्होंने 7 मैचों में 24 विकेट लेकर भारत को फाइनल में पहुँचाने में बड़ी भूमिका निभाई थी.

ये भी पढ़ें-  RCB में बर्बाद हो रहा था इस खिलाड़ी का करियर, सही टाइम पर ले लिया EXIT, अब T20 क्रिकेट में है दहशत

“हमारी सरकार ने किया सम्मान” – PM Modi

  • मोदी ने कहा कि विश्व कप में शानदार करने वाले मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का हमारी सरकार ने सम्मान किया था.
  • हमने उन्हें अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य की योगी सरकार अमरोहा में स्टेडियम का निर्माण करवा रही है. जिले के युवाओं के लिए ये एक बड़ा सौगात है.
  • इससे खेल का माहौल बनेगा और कई खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा.

रिकवर कर रहे हैं शमी

  • मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) विश्व कप 2023 के बाद से क्रिकेट से बाहर चल रहे हैं. पैर के ऑपरेशन के बाद वे फिलहाल रिकवरी की राह पर हैं.
  • हाल में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट की थी जिसमें वे व्हील चेयर पर बैठे हुए और कभी खड़े होकर गेंद फेंकते हुए नजर आए थे.
  • इंजरी की वजह से शमी पहले आईपीएल 2024 और फिर विश्व कप 2024 से बाहर हो गए. शमी का बाहर होना भारतीय टीम के लिए एक बड़ा झटका था.
  • विश्व कप के लिए शमी के विकल्प की तलाश भारतीय टीम कर रही है. रिपोर्टों के मुताबिक मोहम्मद शमी को रिकवर होने में लगभग 6 महीने का समय लग सकता है.
  • संभावना जताई जा रही है कि वे अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज (2024-2025) से क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं.
  • ऑस्ट्रेलिया में होने वाली इस टेस्ट सीरीज में शमी की भूमिका काफी अहम होगी.

ये भी पढ़ें- IPL 2024 में 20 लाख के इन 3 खिलाड़ियों ने मचाया तहलका, दहशत में बाकी सभी 9 टीमें