"अब तो इनके घर पर जाकर", CSK को रौंदकर केएल राहुल ने भरी हुंकार, चेपॉक में अगली भिड़ंत को लेकर भी दिया बड़ा बयान

author-image
Pankaj Kumar
New Update
"अब तो इनके घर पर जाकर", CSK को रौंदकर KL Rahul ने भरी हुंकार, चेपॉक में अगली भिड़ंत को लेकर भी दिया बड़ा बयान

KL Rahul: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) में 19 अप्रैल का दिन लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए शानदार रहा. एलएसजी ने मजबूत सीएसके (LSG vs CSK) को 8 विकेट से हरा दिया. एलएसजी ने टॉस जीतकर सीएसके को पहले बैटिंग दी थी. सीएसके ने 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए थे. एलएसजी ने 19 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाकर मैच 8 विकेट से जीता. लखनऊ की जीत में कप्तान राहुल (KL Rahul) की अहम भूमिका रही. आईए जानते हैं मैच के बाद उन्होंने क्या कहा...

जीत से खुश नजर आए KL Rahul

  • सीएसके को हराने के बाद खुश नजर आ रहे केएल राहुल (KL Rahul) ने कहा, जीत के बाद अच्छा महसूस हो रहा है. जीत सभी निर्णय को सही ठहरा देती है. हम एक योजना बनाकर चले थे और अंत तक उसपर कायम रहे.
  • गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की इससे मैं बहुत खुश हूँ. एमएस धोनी की वजह से स्कोर 176 तक चला गया. गेंदबाजों में उन्हें लेकर खौफ रहता है.
  • मुझे पता था कि सीएसके इस लक्ष्य को आसान नहीं रहने देगी लेकिन हमने लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया. डिकॉक ने भी अच्छी बल्लेबाजी की.
  • यहां भारी भीड़ थी. मानों मिनी चेन्नई हो लेकिन इनके सामने जीत अच्छी रही. हम युवा टीम है इसलिए भीड़ के सामने ये जीत स्पेशल थी. अगला मैच चेपॉक  में है और ये काफी रोमांचक होगा.
  • इस जीत के साथ एलएसजी के 7 मैचों में 8 अंक हो गए हैं और पांचवें स्थान पर काबिज है.

ये भी पढ़ें- “शमी भाई ने जो किया…”, PM मोदी ने अमरोहा की चुनावी रैली में मोहम्मद शमी को किया याद, वर्ल्ड कप प्रदर्शन पर दिया बयान

राहुल ने खेली मैच विजयी पारी

  • 177 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एलएसजी के लिए उसके सलामी बल्लेबाजों केएल राहुल (KL Rahul) और क्विंटन डिकॉक ने पहले विकेट के लिए 15 ओवर में 134 रन की साझेदारी कर जीत की मजबूत बुनियाद रखी.
  • डिकॉक 43 गेंद में 54 रन बनाकर आउट हुए. केएल राहुल ने आउट होने से पहले 53 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 82 रन बनाकर आउट हुए.
  • निकोलस पूरन 23 और स्टॉयनिस 8 रन बनाकर नाबाद लौटे. लखनऊ ने 2 विकेट के नुकसान पर 19 ओवर में 180 रन बनाए. राहुल प्लेयर ऑफ द मैच रहे.

जडेजा और धोनी की शानदार पारी

  • पहले बैटिंग करते हुए सीएसके ने रवींद्र जडेजा के 57, अजिंक्य रहाणे के 36, मोईन अली के 30 और एमएस धोनी के नाबाद 28 रन की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट पर 176 रन बनाए.
  • रचिन रवींद्र, शिवम दुबे, ऋतुराज गायकवाड़ औऱ समीर रिजवी रन नहीं बना सके. एलएसजी के लिए क्रुणाल पांड्या सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 3 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट लिए.

ये भी पढ़ें- IPL 2024 के बीच मुंबई इंडियंस में पड़ी फूट? हार्दिक पंड्या से नाराज हुआ ये सीनियर खिलाड़ी, छेड़े बगावती सुर

csk kl rahul LSG LSG vs CSK IPL 2024