"हर कदम पर मुझे...", IPL 2024 से शर्मनाक विदाई पर टूट गए हार्दिक पंड्या, बताया कहां हो गई मुंबई इंडियंस से गलती

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"हर कदम पर मुझे...", IPL 2024 से शर्मनाक विदाई पर टूट गए Hardik Pandya, बताया कहां हो गई मुंबई इंडियंस से गलती

आईपीएल 2024 के 67वें मुकाबले में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की मुंबई इंडियंस को लखनऊ सुपर जायंट्स के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच मैच खेला गया, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल की टीम ने 214 रन बनाए। इसके जवाब में मुंबई 196 रन बनाने में सफल रही और 18 रन से हार झेली। ऐसे में आइए जानते हैं कि सीजन का अपना आखिरी मैच गंवा देने के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का क्या कहना है?

लखनऊ के हाथों मिली हार पर भावुक हुए Hardik Pandya

  • 17 मई को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 का अपना आखिरी मुकाबला खेला। इस मैच में उसको लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। ऐसे में कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) काफी भावुक नजर आए।
  • पोस्ट मैच सेरेमनी के दौरान उन्होंने कहा कि आईपीएल का 17वें सीजन टीम के लिए गलत रहा। अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने की वजह से टीम प्लेऑफ़ की रेस से बाहर हो गई। उन्होंने कहा,
  • "यह सीज़न काफ़ी कठिन रहा। हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और इसका हमें पूरे संस्करण नतीजा भुगतना पड़ा। यह एक पेशेवर दुनिया है।"
  • "अच्छे और खराब दिन आते हैं।" इसलिए हमेशा आगे बढ़ना पड़ता है। अगले सीजन हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।"
  • "लेकिन एक टीम के रूप में हम गुणवत्तापूर्ण या स्मार्ट क्रिकेट नहीं खेल पाए। यह बताना मुश्किल है कि हमने कहां गलती की। हमारे लिए पूरा सीज़न एक तरह से गलती साबित हुआ।"

मुंबई को मिली 18 रन से हार

  • मैच की बात की जाए तो पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 215 रन का विशाल लक्ष्य निर्धारित किया। इसमें केएल राहुल (55) और निकोलस पूरन (75) की अर्धशतकीय पारी का अहम योगदान रहा।
  • जवाबी पारी में मुंबई इंडियंस 20 ओवर में 196 रन ही स्कोरबोर्ड पर लगा सकी। रोहित शर्मा (68) और नमन धीर (62*) के अलावा किसी भी बल्लेबाज का बल्ला नहीं चला।
  • लखनऊ के गेंदबाजों की क्लास लगाते हुए दोनों ने जमकर रन बटोरे और अपना-अपना अर्धशतक पूरा। इसके बावजूद मुंबई इंडियंस को 18 रन से हार झेलनी पड़ी।
  • गौरतलब है कि आईपीएल 2024 से पहले हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को मुंबई इंडियंस का कप्तान नियुक्त किया गया था। उनकी अगुवाई में टीम 14 में से चार मैच जीत पाई और 10 हार गई।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

hardik pandya MI VS LSG IPL 2024 MI vs LSG 2024