संजू सैमसन की बीमार सेना ने कैसे निकाला RCB का दम, एलिमिनेटर में जीत के बाद खुद RR के कप्तान ने किया बड़ा खुलासा

Published - 23 May 2024, 10:36 AM

we beat rcb with many ill players in our playing xi in ipl 2024 revealed sanju samson

Sanju Samson: संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स ने 22 मई को खेले गए IPL 2024 के एलिमिनेटर मैच में आरसीबी को 4 विकेट से हराकर दूसरे क्ववालिफायर में जगह बनाई. आरआर का दूसरे क्वालिफायर में 24 मई को एसआरएच से चेन्नई में मुकाबला होगा. अगर आरआर इस मैच में भी जीत दर्ज कर सकी तो 26 मई को फाइनल उसका मुकाबला केकेआर से होगा. आरसीबी पर जीत के बाद संजू सैमसन (Sanju Samson) अपनी टीम की खिलाड़ियों की सेहत को लेकर बड़ा खुलासा किया है.

Sanju Samson ने बताया आरआर का हाल

  • आरसीबी पर जीत दर्ज करने के बाद संजू सैमसन (Sanju Samson) ने कहा कि ये जीत काफी मु्श्किल रही. उन्होंने कहा कि टीम में कई खिलाड़ी अस्वस्थ हैं.
  • "मैं 100 प्रतिशत फिट नहीं हूँ. कुछ खिलाड़ियों को खांसी है. कुछ को दूसरी परेशानी है. इसके बावजूद एलिमिनेटर जैसे अहम मैच में जीत दर्ज करना काफी शानदार रहा.
  • अब हमारे पास आराम का वक्त है. मैं एसआरएच के साथ होने वाले दूसरे क्वालिफायर को लेकर उत्साहित हूँ."

दूसरी बार फाइनल पर नजर

  • संजू सैमसन (Sanju Samson) ने अपनी कप्तानी में आरआर को आईपीएल 2022 के फाइनल में पहुँचाया था.
  • फाइनल में राजस्थान को हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली और अपना पहला सीजन खेल रही गुजरात टाइटंस से हार का सामना करना पड़ा था.
  • अगर आईपीएल 2024 के दूसरे क्वालिफायर में आरआर एसआरएच को हरा देती है तो सैमसन की कप्तानी में टीम दूसरी बार फाइनल में पहुँचेगी.
  • फाइनल में आरआर का मुकाबला केकेआर से होगा जो हैदराबाद को हराकर ही फाइनल में पहुँची है.

ये भी पढ़ें- IPL 2024 से बाहर होने का विराट कोहली को नहीं है कोई मलाल, RR के खिलाफ हार के ऐसा बयान देकर करोड़ों फैंस को चौंकाया

इन खिलाड़ियों पर होगा दारोमदार

  • राजस्थान रॉयल्स अगर प्लेऑफ में पहुँचने के बाद दूसरा क्वालिफायर खेलने जा रही है तो इसमें टीम के कुछ खिलाड़ियों की बड़ी भूमिका रही है.
  • कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) के साथ ही मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने वाले रियान पराग ने जबरदस्त परिपक्वता का परिचय दिया है.
  • रियान ने एलिमिनेटर में भी 36 रन की अहम पारी खेली थी. इन दोनों बल्लेबाजों पर दूसरे क्वालिफायर में भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए टीम को फाइनल में ले जाने का दबाव होगा.
  • सैमसन ने 15 मैच में 5 अर्धशतक लगाते हुए 521 जबकि रियान ने 15 मैच में 4 अर्धशतक लगाते हुए 567 रन बनाए हैं. इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा दूसरे क्वालिफायर में आरआर अश्विन और चहल से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी.
  • चेन्नई की स्पिन पिच पर ये दोनों कमाल कर सकते हैं. चहल सीजन के 14 मैचों में 18 जबकि अश्विन ने 14 मैचों में 9 विकेट लिए हैं. एलिमिनेटर में अश्विन ने 4 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट लिए थे और प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे.

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया के हेड कोच बनेंगे या नहीं? अब खुद रिकी पोंटिंग ने खुलासा कर किया हैरान

Tagged:

IPL 2024 RCB vs RR Sanju Samson
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.