New Update
Virat Kohli: आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को हराकर राजस्थान रॉयल्स ने दूसरे क्वालीफायर के लिए क्वालिफ़ाई कर लिया है। अहमदाबाद के मैदान पर दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ, जिसमें फाफ़ डु प्लेसिस एंड कंपनी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। परिणामस्वरूप, आरसीबी के हाथ चार विकेट से हार लगी। वहीं, मैच गंवा देने के बाद बैंगलुरु की टीम और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) काफी निराश नजर आए।
बैंगलुरु की हार के बाद निराश नजर आए Virat Kohli
- 22 मई को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में करारी शिकस्त झेलने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के आईपीएल 2024 का सफर खत्म हो गया है। आरसीबी की टीम और उसके फैंस के लिए यह सीजन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है।
- बैक टू बैक छह मैच गंवा देने के बाद बैंगलुरु ने प्लेऑफ़ के लिए क्वालिफ़ाई किया था। लेकिन नॉकआउट मैच में खराब प्रदर्शन के चलते वो दूसरे क्वालीफायर मैच का टिकट नहीं हासिल कर सकी।
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के मैच हार जाने के बाद पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की आंखें नम नजर आईं। इसके अलावा टीम के अन्य खिलाड़ी भी निराश दिखे। हालांकि, ऐसे में विराट कोहली ने युवा खिलाड़ियों को गले लगाकर सांत्वना दी।
— akash singh (@akashsingh17654) May 22, 2024
Dinesh Karthik ने खेला अपना आखिरी मुकाबला
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2024 के शुरू होने से पहले ही इस बात का संकेत दे दिया था कि ये उनका आखिरी सीजन होगा।
- अगर उनकी टीम सेमीफाइनल या फाइनल में पहुंचती है तो ये उनके आखिरी मुकाबले होंगे। हालांकि, अभी तक दिनेश कार्तिक ने इस मामले को लेकर कोई भी आधिकारिक बयान नहीं जारी किया है।
- लेकिन माना जा रहा है कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच दिनेश कार्तिक के आईपीएल करियर का अंत था, जो कि एक कड़वी याद बनकर रह गया है।
फ्लॉप रहा बैंगलुरु के बल्लेबाजों का प्रदर्शन
- आईपीएल 2024 के लीग स्टेज में अपने बल्ले से तबाही मचाने वाले दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) इस अहम मैच में फ्लॉप हुए। वह 13 गेंदों पर एक चौके की मदद से महज 13 रन ही बना पाए।
- गौरतलब है कि दिनेश कार्तिक के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के अन्य बल्लेबाजों का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा। विराट कोहली ने 33 रन, रजत पाटीदार ने 34 रन और महिपाल लोमरोर ने 32 रन की पारी खेली।
- फाफ़ डु प्लेसिस 17 रन और करण शर्मा 5 रन बनाकर आउट हुए। ग्लेन मैक्सवेल खाता खोलने में नाकाम रहें। गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज ने दो विकेट झटकी, जबकि करण शर्मा, कैमरून ग्रीन और लॉकी फ़र्ग्युसन ने एक-एक विकेट ली।
-
HE WILL BE BACK! https://t.co/hFLLftZ4Ht
— Dinesh Karthik Fan Club (@DKFANFOREVER) May 22, 2024
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां