शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज और कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने तूफ़ानी शतकीय पारी खेली। अहमदाबाद के मैदान पर उन्होंने एक बार फिर जलवा बिखेरा और सीजन का अपना पहला शतक पूरा किया। चेन्नई के गेंदबाजों को रिमांड में लेते हुए शुभमन गिल ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया। वहीं, शतक जड़ लेने के बाद उन्होंने पूरे जोश के साथ जश्न मनाया। इसी बीच वह (Shubman Gill) गाली-गलौज करते दिखे। शुभमन गिल के इस सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Shubman Gill ने शतक जड़ने के बाद दी गंदी गालियां
- 10 मई को अहमदाबाद में आईपीएल 2024 का 59वां मुकाबला खेला गया। नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर गुजरात टाइटंस को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया, जिसके बाद टीम का प्रदर्शन लाजवाब रहा।
- इस दौरान कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) के बल्ले ने जमकर आग उगली। चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने रनों का अंबार लगा दिया। साथ ही छक्के-चौकों की जड़ी लगाकर वह अपने सौ रन का आंकड़ा पूरा कर पाए।
- शुभमन गिल ने 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर आईपीएल 2024 का अपना पहला शतक पूरा किया।इस ओवर में गेंदबाजी के लिए सिमरजित सिंह आए। उनकी लो फुल टॉस गेंद को बल्लेबाज ने ऑन साइड पर पुल शॉट के लिए खेला।
Shubman Gill के सेलिब्रेशन का वीडियो हुआ वायरल
- बॉल तेजी से सीमा रेखा के पार चली गई और इस चौके की मदद से शुभमन गिल (Shubman Gill) ने सेंचुरी जड़ दी। इसके बाद उन्होंने जोशीले अंदाज में सीजन के अपने पहले सैंकड़े का जश्न मनाया।
- हालांकि, इस दौरान शुभमन गिल गाली देते भी नजर आए। आईपीएल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर उनके सेलिब्रेशन का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह गंदी गाली देते दिखाई दे रहे हैं। वहीं, अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
- ऐसे में कहा जा रहा है कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप टीम इंडिया में चुने नहीं जाने की वजह से शुभमन गिल ने यह हरकत की है। दरअसल, उन्हें अगले महीने से होने वाले टूर्नामेंट के लिए बतौर रिजर्व खिलाड़ी टीम में जोड़ा है।
यहां देखिए वीडियो:
Shubman Gill brings up #TATAIPL's 100th 💯
— IndianPremierLeague (@IPL) May 10, 2024
The captain leading from the front for @gujarat_titans 🫡
Follow the Match ▶️ https://t.co/PBZfdYswwj#TATAIPL | #GTvCSK pic.twitter.com/sX2pQooLx0
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां