विराट कोहली के सबसे बड़े दुश्मन ने किया संन्यास का ऐलान, मायूसी में डूबे करोड़ों फैंस

Published - 11 May 2024, 12:28 PM

Virat Kohli के सबसे बड़े दुश्मन ने किया संन्यास का ऐलान, मायूसी में डूबे करोड़ों फैंस

टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक बड़ा नाम हैं. उन्होंने अपनी घातक बल्लेबाजी से दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों को मात दी है। इस लिस्ट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के धाकड़ गेंदबाज का नाम भी शामिल है। जहां एक तरफ यह बॉलर अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को धूल चटाने की काबिलियत रखता है, वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) इस गेंदबाज के खिलाफ खूंखार नजर आते हैं। जब भी दोनों आमने-सामेन आते हैं तो कांटे की टक्कर देखने को मिली है। लेकिन अब इंग्लैंड के इस गेंदबाज ने अचानक संन्यास का ऐलान कर फैंस को झटका दिया है।

Virat Kohli के सबसे बड़े दुश्मन ने किया संन्यास का ऐलान

  • टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने अपनी बल्लेबाजी से टीम को कई मैच जिताए हैं। इस दौरान उन्होंने विश्व के बड़े-बड़े से गेंदबाज की धुनाई की है।
  • वहीं, जब बात इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खूंखार तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की आती है तो दोनों टीमों के बीच बारबरी की लड़ाई होती है। विराट कोहली के सामने जेम्स एंडरसन गेंदबाजी करते हैं तो मैच का रोमांच के अलग ही लेवल पर पहुंच जाता है।
  • फैंस को भी इन दोनों की यह मैदानी जंग काफी पसंद है। लेकिन अब इन प्रशंसकों के लिए बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है।
  • जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने अपने रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए कहा कि जुलाई में लॉर्ड्स में खेले जाने वाला पहला टेस्ट मैच उनके करियर का आखिरी मुकाबला होगा।

इस दिन खेलेंगे अपना आखिरी मैच

  • गौरतलब है कि जुलाई में इंग्लैंड क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैच टेस्ट सीरीज खेलनी है। 10 जुलाई से पहले मुकाबला खेला जाएगा, जोकि जेम्स एंडरसन के टेस्ट करियर का आखिरी मुकाबला होगा है।
  • खबर है कि टीम के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम की वजह से उन्होंने यह फैसला किया है। द गार्जियन के हवाले से मिली रिपोर्ट की माने तो एक गोल्फ मैच के दौरान ब्रेंडन मैकुलम ने जेम्स एंडरसन से कहा था कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भविष्य की ओर देखना शुरू कर दिया है।
  • इससे साफ हो गया कि टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। इसके बाद ही जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने व्यक्तिगत बयान जारी कर अपने संन्यास की जानकारी दी।

10 बार किया है Virat Kohli को आउट

  • जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली को सात बार आउट किया है, जबकि वनडे क्रिकेट में वह 3 बार ही उन्हें पवेलीयन का रास्ता दिखा पाए। वहीं, किंग कोहली ने जेम्स एंडरसन के खिलाफ टेस्ट में 305 रन और एकदिवसीय क्रिकेट में 26 रन बनाए।
  • बात की जाए जेम्स एंडरसन के टेस्ट करियर की तो उन्होंने साल 2003 में जिम्बाबवे के खिलाफ डेब्यू किया था। 187 मैच में उन्होंने 1353 रन बनाए और 700 विकेट झटकी।
  • 194 वनडे मैच में उनके (James Anderson) नाम 273 रन और 269 रन दर्ज है। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के 19 मैच खेलते हुए जेम्स एंडरसन ने 18 विकेट हासिल की।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Tagged:

Virat Kohli IPL 2024 England Cricket Team James Anderson
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर