New Update
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की जोड़ी ने आईपीएल के मंच पर खूब धमाल मचाया है। मौजूदा सीजन में भी उनका बल्ला जमकर गरजा है। उन्होंने आरसीबी को प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कराने में अहम भूमिका निभाई है। वहीं, हाल ही में बैंगलुरु ने वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह टीम के पूर्व खिलाड़ी से खास गुजारिश करते दिखाई दे रहे हैं। तो आइए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी जिसे किंग कोहली (Virat Kohli) अगले सीजन में आरसीबी का हिस्सा देखना चाहते हैं।
RCB के ड्रेसिंग रूम में Chris Gayle की हुई एंट्री
- 18 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 27 रन से धमाकेदार जीत दर्ज करने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने आईपीएल 2024 के क्वालिफ़ाई में जगह बना ली है।
- अपने घरेलू मैदान एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में आरसीबी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। मैच खत्म हो जाने के बाद टीम के पूर्व खिलाड़ी क्रिस गेल बैंगलुरु के खिलाड़ियों को बधाई देने और उनसे मिलने के लिए ड्रेसिंग रूम में गए।
- ऐसे में विराट कोहली ने 'यूनिवर्सल बॉस' क्रिस गेल से खास मांग की। उन्होंने कहा मजाक-मस्ती में कहा कि काका आप अगले साल इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेलने के लिए आ जाना। आरसीबी द्वारा साझा किए गए वीडियो में विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा,
- "काका, अगले साल वापस आना। इम्पैक्ट प्लेयर नियम अभी लागू है। अब आपको फील्डिंग करने की जरूरत नहीं है। यह आपके लिए बनाया गया है।"
Chris Gayle is a vibe! 😍❤️
- Virat Kohli asks Chris Gayle to comeback next year and play. 😂pic.twitter.com/ss1irIVYxl
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 20, 2024
Virat Kohli ने दिया खास तोहफा
- गौरतलब है कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने क्रिस गेल को एक खास तोहफा भी दिया। वीडियो के आखिरी में देखा जा सकता है कि जब यूनिवर्सल बॉस ड्रेसिंग रूम से बाहर जा रहे होते हैं तब किंग कोहली उन्हें उपहार देते हैं।
- विराट कोहली ने अपना सिग्नचर करके अपनी 18 नंबर की जर्सी क्रिस गेल को गिफ्ट की, जिसको हासिल कर वह भी काफी खुश नजर आए। बता दें कि आरसीबी प्लेऑफ़ में जाने वाली चौथी टीम है।
- इसलिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु 23 मई को आईपीएल 2024 कनक तालिका में चौथे स्थान पर काबिज राजस्थान रॉयल्स के साथ एलिमिनेटर मैच खेलेगी।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां