virat kohli angry on rinku singh because he break his bat video viral

Virat Kohli: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में 21 अप्रैल को कोलकाता के इडेन गार्डेन में केकेआर और आरसीबी (KKR vs RCB) के बीच एक बड़ा मैच खेला जाना है. इस मैच के लिए आरसीबी की टीम की कोलकाता पहुँच चुकी है. दोनों टीमें मैच को जीतने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं. मैच से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) और केकेआर के स्टार खिलाड़ी रिंकू सिंह (Rinku Singh) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विराट रिंकू पर उखड़े हुए नजर आ रहे हैं. आईए जानते हैं पूरा मामला क्या है.

Virat Kohli और रिंकू के बीच क्या हुई जंग?

  • विराट कोहली (Virat Kohli) मौजूदा समय में भारतीय टीम के सबसे बड़े स्टार हैं. युवा खिलाड़ी उन्हें भैया बुलाते हैं और अधिकार के साथ उनके किसी चीज का इस्तेमाल भी करते हैं.
  • रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने भी ऐसा ही किया लेकिन उनसे एक गलती हो गई. रिंकू से विराट कोहली का बैट टूट गया. इसी दौरान इन दोनों के बीच हुई बातचीत का वीडियो वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें- IPL 2024 में 300 रन जड़ पाएगी SRH? ट्रेविस हेड के इस बयान से बाकी 9 टीमों में मची खलबली

विराट ने रिंकू से क्या कहा?

  • विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से रिंकू अभ्यास कर रहे थे. इस दौरान बैट टूट गया. रिंकू ने ये बात विराट को बताई. विराट ने पूछा कैसे टूटा बैट.
  • रिंकू ने कहा स्पिनर की गेंद पर. इस बात से विराट हैरान नजर आए कि स्पिनर पर कैसे बैट टूट गया. विराट ने कहा कि तू पहले मैच के समय भी बैट ले गया था और तोड़ दिया था. तेरी वजह से मेरी हालत खराब हो जाती है.
  • रिंकू ने विराट से माफी मांगी और कहा कि भैया आपकी कसम अब ऐसा नहीं होगा. कोहली मिलते हैं कहकर चले गए. इस बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kolkata Knight Riders (@kkriders)

दोनों पर रहेगी नजर

  • कोलकाता और आरसीबी के बीच होने वाले मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) और रिंकू सिंह दोनों पर नजर रहेगी. विराट आरसीबी के लिए ओपन कर रहे हैं और फिलहाल औरेंज कैप होल्डर हैं.
  • वहीं रिंकू सिंह ने केकेआर के लिए छोटी लेकिन तूफानी पारियां खेली हैं. इस मैच में भी दोनों टीमें अपने स्टार्स से तूफानी पारी की उम्मीद करेगी.
  • बता दे किं सीजन की पहली भीड़ंत में केकेआर ने आरसीबी को उसके होम ग्राउंड में हराया था. देखना होगा आरसीबी  उस हार का बदला ले पाती है या नहीं.
  • आरसीबी सीजन के 7 मैचों में 6 मैच हार चुकी है. अगर टीम को प्लेऑफ बने रहने की उम्मीद बचाए रखने के लिए बाकी सभी 7 मैच जीतने होंगे और उसकी शुरुआत केकेआऱ वाले मैच करनी होगी.

ये भी पढ़ें: PAK vs NZ: न्यूजीलैंड की C टीम की उड़ी धज्जियां, पाकिस्तान ने अपने घर में 7 विकेट से रौंदकर जीता दूसरा टी20 मैच