विराट-अनुष्का की आंखों में आए आंसू, तो चीखे-चिल्लाए फाफ़ , RCB ने प्लेऑफ़ में एंट्री पर ऐसे मनाया जश्न, VIDEO वायरल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Virat Kohli-Anushka Sharma की आंखों में आए आंसू, तो चीखे-चिल्लाए फाफ़ , RCB ने प्लेऑफ़ में एंट्री पर ऐसे मनाया जश्न, VIDEO वायरल

Virat Kohli: आईपीएल 2024 में बैक टू बैक छह मैच में हार झेलने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को कड़ी शिकस्त देकर प्लेऑफ़ में जगह बना ली है। शनिवार को बैंगलोर के मैदान पर दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई, जिसमें फाफ़ डु प्लेसिस एंड कंपनी की 27 रन से शानदार जीत हुई। इसके साथ ही आरसीबी ने प्लेऑफ का टिकट भी अपने नाम कर लिया, जिसके बाद पूरी बैंगलुरु की टीम खुशी से जश्न मनाती नजर आई। वहीं, अब RCB के सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

RCB की जीत के बाद भावुक हुए Virat Kohli

  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के आईपीएल 2024 की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। अपने पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार झेलकर टीम ने अपने अभियान का आगाज किया।
  • दूसरे मैच में पंजाब किंग्स को मात देकर आरसीबी ने अपनी जीत का खाता खोला। हालांकि, इसके बाद बैंगलुरु ने बैक टू बैक छह मैच में हार झेली। ऐसे में कहा जा रहा था कि आरसीबी का प्लेऑफ़ में जाना किसी बड़े चमत्कार से कम नहीं।
  • लेकिन फाफ़ डु प्लेसिस एंड कंपनी ने हार नहीं मानी और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 35 रन से जीत दर्ज कर धमाकेदार वापसी की। इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स ने लगातार छह मैच जीते और टॉप-4 में जगह बनाई।

अनुष्का शर्मा ने भी मनाया RCB की जीत का जश्न

  • 18 मई को बैंगलोर में चेन्नई सुपर किंग्स को 27 रन से हराकर RCB प्लेऑफ़ में जगह बना पाई। ऐसे में टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) मैच जीत जाने के बाद भावुक नजर आए।
  • दूसरी ओर, ग्लेन मैक्सवेल भी इस जीत का जोरों से जश्न मनाते दिखाई दिए।  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के खिलाड़ियों के अलावा विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी सेलिब्रेट करती दिखी।
  • वहीं, अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के इस सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसको फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं।
  • इसी के साथ बताते हुए चले कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने प्लेऑफ़ के लिए क्वालिफ़ाई किया है।

यहां देखिए वीडियो:

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Virat Kohli MS Dhoni RCB vs CSK IPL 2024