Gautam Gambhir: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (आईपीएल) का 42वां मैच शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच हुआ. इस मैच में पंजाब ने 8 विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की. कोलकाता द्वारा दिए गए 262 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सैम कुर्रन की कप्तानी वाली टीम ने 19वें ओवर में हासिल किया. पंजाब की जीत से कोलकाता के कोच गौतम गंभीर काफी ज्यादा निराश दिखे. उनकी एक वीडियो मैच के बाद सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है. जिसमें वो अंपायर के साथ बहस करते हुए देखे जा रहे हैं. क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं?
Gautam Gambhir की अंपायर से हुई तू-तू मैं-मैं
- दरअसल केकेआर की पारी के दौरान आखिरी गेंद पर आंद्रे रसेल ने कट शॉट खेला और गेंद को कवर की ओर मारा .
- लेकिन आशुतोष शर्मा ने चतुराई से गेंद पकड़ी और विकेटकीपर जितेश शर्मा की ओर फेंक दी. लेकिन गेंद जितेश के हाथ नहीं आई.
- ऐसे में रसेल और वेंकटेश ने दौड़ लगाई और एक रन चुरा लिया.
- लेकिन अंपायर ने उस रन को केकेआर को देने से मना कर दिया, क्योंकि मैदानी अंपायर अनिल चौधरी ने आशुतोष के गेंद पकड़ने के बाद पहले ही संकेत दे दिया था कि ओवर पूरा हो गया है.
- केकेआर के मेंटोर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इसी मामले पर भड़के हुए दिखाई दिए.
गंभीर ने जाहिर की नाराजगी
- अंपायर संकेत देता है कि ओवर खत्म हो गया है, तो उसके बाद बनाए गए रन नहीं गिने जाते हैं. हालांकि, कोलकाता के डगआउट में बैठे गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इससे काफी नाराज दिखाई दिये.
- उन्होंने गुस्से में मैदान से बाहर बैठे अंपायर से बहस छेड़ दी और काफी देर तक बहस की. इस घटना का वीडियो भी काफी ज्यादा वायरल हो रहा है.
- वीडियो में देखा जा सकता है कि गंभीर इस घटना पर गुस्से में थे. लेकिन मैदान पर मौजूद रसेल ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.
यहा देखे वीडियो
https://twitter.com/Hanji_CricDekho/status/1783880397631431021?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1783880397631431021%7Ctwgr%5E6bd11bcdd2bc50c58853b58404ce4e144a17b207%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fm.hindi.thesportstak.com%2Fcricket-news%2Fgautam-gambhir-angry-on-umpire-for-just-single-run-kkr-vs-rcb-match-watch-video-ipl-2024
केकेआर और पीबीकेएस मैच का हाल
- मैच की बात करें तो कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 261 रन बनाए थे.
- कोलकाता के लिए फिल साल्ट ने सर्वाधिक 75 रन बनाए जबकि सुनील नरेन ने 71 रन बनाए.
- पंजाब की ओर से अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट झटके थे.
- फिर पंजाब ने 262 रनों की चुनौती का सामना करते हुए इस लक्ष्य को महज 18.4 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
- पंजाब के लिए जॉनी बेयरस्टो ने सर्वाधिक नाबाद 108 रन बनाए, जबकि शशांक सिंह ने नाबाद 68 और प्रभसिमरन सिंह ने 54 रन बनाए. कोलकाता की ओर से एकमात्र विकेट सुनील नरेन ने लिया.
ये भी पढ़ें: संदीप शर्मा को मौका, तो हार्दिक को किया बाहर, टी20 विश्व कप 2024 के लिए वीरेंद्र सहवाग ने चुनी प्लेइंग-XI