Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपने मजाकिया अंदाज और बयानों के लिए जाने जाते हैं. वे फिल्ड पर कभी भी किसी भी खिलाड़ी को कुछ भी बोल देते हैं. रोहित की बात का कोई भी खिलाड़ी बुरा नहीं मानता. लेकिन उनके बयान खुद उनके लिए मुसीबत बन जाते हैं. आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस और एलएसजी के बीच हुए सीजन के आखिरी मैच में रोहित का एक और बयान वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने कुछ ऐसा खुलासा कर दिया है, जिससे ये साफ जाहिर हो रहा है कि उनके साथ मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम में कुछ खास अच्छा नहीं चल रहा है.
Rohit Sharma का बयान हुआ वायरल
- एमआई-एलएसजी के बीच हुए मैच में कैमरे की नजर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर ही थी. कैमरा उनकी हर हरकत को कैद करना चाहता था.
- इसकी वजह ये है कि फैन उन्हें देखना चाहते हैं और सुनना चाहते हैं. कैमरे की तो रोहित को आदत हो चुकी है लेकिन आॉडियो उन्हें परेशानी में डाल देती है.
- एमआई और एलएसजी मैच से पहले रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के पूर्व खिलाड़ी धवल कुलकर्णी से बात कर रहे थे. रोहित धवल की बातचीत कैमरे में कैद हो रही थी.
- इतने में रोहित ने हाथ जोड़कर अपील की ऑडियो बंद कर दो यार. एक ऑडियो ने मेरी वाट लगा दी थी. रोहित के इस अनुरोध के बाद वहां मौजूद सभी हसंने लगे. ये वीडियो वायरल हो रहा है.
- हिटमैन के इस बयान से ऐसे लगा जैसे उनके साथ अब MI में सब कुछ ठीक नहीं है और उनके खिलाफ षड्यंत्र जारी है.
Rohit sharma "Ek audio ne Mera wat laga Diya hai #MivLSG pic.twitter.com/lV3XXsUeUs
— भाई साहब (@Bhai_saheb) May 17, 2024
किस ऑडियो की बात कर रहे थे रोहित?
- आईपीएल 2024 के पहले भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई थी.
- इस सीरीज से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कई बयान वायरल हुए थे. इन्हीं में से एक बयान गार्डेन में कोई नहीं घूमेगा, नहीं तो.....,, ऑडियो में कैद हो गया था.
- ये ऑडियो क्लिप जमकर वायरल हुई थी और अब हर इवेंट में रोहित को इस ऑडियो से जुड़े सवाल पर जवाब देना पड़ता है.
- केकेआर के खिलाफ हुए मैच से पहले अभिषेक नायर के साथ बातचीत वाली उनकी वीडियो भी वायरल हुई थी जिसमें वे हार्दिक को कप्तानी देने पर निराशा जता रहे थे.
- इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा था कि इस खड़ा (मुंबई इंडियंस) करने में मैनें बहुत मेहनत की है. मुझे क्या मेरा तो ये लास्ट है.
- उनके इस बयान के सामने आने के बाद ये चर्चाएं तेज हो गई थीं कि वो MI के साथ अपना आखिरी सीजन खेल रहे हैं और आईपीएल 2025 में केकेआर का हिस्सा बन सकते हैं.
- हालांकि रोहित शर्मा अब नहीं चाहते कि फिर से ऐसी कोई उनकी ऑडियो वायरल हो. इसी वजह से उन्होंने कैमरा वालों से ऑडियो बंद रखने की अपील की थी.
ये भी पढ़ें- “मैं शर्मा जी के बेटे के लिए…”, IPL से विदा होने के बाद केएल राहुल ने जीता दिल, T20 वर्ल्ड कप को लेकर दिया बयान
मुंबई इंडियंस के साथ सफर खत्म!
- 2011 में मुंबई इंडियंस से जुड़ने वाले और 2013 से लेकर 2023 के बीच टीम को अपनी कप्तानी में 5 बार आईपीएल का खिताब दिलाने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को एमआई मैनेजमेंट ने आईपीएल 2024 से पहले कप्तानी से हटा दिया था.
- फैंस इस फैसले से निराश थे और इसका भारी विरोध भी किया. निराश रोहित भी थे लेकिन उन्होंने सार्वजनिक रुप से कुछ भी कहने की जगह चुपचाप पूरा सीजन खेला.
- संभवत: वे अगले सीजन में किसी और टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. एमआई के लिए आखिरी पारी में रोहित ने 68 रन बनाकर फैंस को रोमांचित किया. जब वे आउट होकर जा रहे थे तो पूरा स्टेडियम खड़े होकर उनके लिए ताली बजा रहा था.