VIDEO: पहले अभिषेक शर्मा ने 28 गेंदों में 75 रन ठोक SRH को दिलाई तूफानी जीत, फिर मां से लिया आशीर्वाद

author-image
Rubin Ahmad
New Update
video abhishek-sharma took blessings from his mother after scoring 75 runs to lead SRH to victory

Abhishek Sharma: आईपीएल 2024 के 57 मुकाबले में फैस को हैदराबाद की बारी में सिर्फ छक्के चौकों की बरसात देखने को मिली. पारी की शुरुआत करने आए अभिषेश शर्मा (Abhishek Sharma) और ट्रेविस हेड ने अपना स्वाभिक खेल खेला.दोनों प्लेयर ने आते ही 22 गज पिच पर अपनी दादागिरी दिखानी शुरू कर दी और LSG के गेंदबाजों के साथ बिना भेदभाव किए सबकी एक सामन पिटाई की.

जिसकी वजह से हैदराबाद ने 20 ओवरों के खेल को सिर्फ 9.4 ओवर में ही जीत लिया. इस मैच में तूफानी बल्लेबाजी करने वाले अभिषेश शर्मा (Abhishek Sharma) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह मैच के बाद अपनी मां से बात करते हुए नजर आए.

Abhishek Sharma ने LSG के खिलाफ खेली तूफानी पारी

  • लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए. जिसके सनराजर्स हैदराबाद की टीम ने बिना विकेट गंवाए इस मैच को 10 विकेट और 9.4 ओवर में ही जीत लिया.
  • जिसमें ट्रेविस हेड ने नाबाद 30 गेंदों में 89 रन बनाए. जबकि अभिषेश शर्मा (Abhishek Sharma) भी उनके ज्यादा पीछे नहीं रहे. उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 8 चौके और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 75 ठोक दिए.

मैच के बाद फोन पर की मां से बात

  • अभिषेश शर्मा (Abhishek Sharma) का लखनऊ के खिलाफ मिली जीत के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि वह धमाकेदार जीत दिलाने के बाद फोन पर बात करते हुए नजर आए.
  • उन्होंने मैच के दौरान स्पोर्ट्स पर बातचीत की. जहां उनसे पूछा गया आप फोन पर किससे बात कर रहे थे. तब अभिषेश ने बताया कि वह अपनी मां से बात कर रहे थे.
  • उनके माता पिता इस मैच के लिए आने वाले थे. लेकिन, गलती से टिकट कीं ओर की हो गई जिसकी वजह से वह अपने बेटे की तूफानी पारी देखने से वंचित रह गई. लेकिन, उन्होंने अपने फैंस को इंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

अंक तालिका में हैदराबाद ने लगाई छलांग

  • इस मुकाबले से पहले सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 12 अंकों के साथ 5वें पायदान पर थी. लेकिन, इस मैच में 10 विकेट और 62 गेंद शेष जीत मिली. जिसके बाद नेट रन रेट भी काफी अच्छा हो गया. इसी वजह से SRH अंक तालिका में 16 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर पहुंच गई. प्लेऑफ में पहुंचने से हैदराबाद एक कदम दूर है.

यह भी पढ़ें: ‘भाई ये T-10 नहीं T20 था’, ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने 9.4 ओवर में LSG को चटाई धूल तो फैंस ने सोशल मीडिया पर लिए मजे 

abhishek sharma SRH vs LSG IPL 2024