ना यश.. ना फाफ... विराट कोहली के इस दांव ने जिताया RCB को हारा मैच, अगर नहीं लेते ये फैसला तो CSK ले जाती प्लेऑफ का टिकट

author-image
Pankaj Kumar
New Update
ना यश.. ना फाफ... विराट कोहली के इस दांव ने जिताया RCB को हारा मैच, अगर नहीं लेते ये फैसला तो CSK ले जाती प्लेऑफ का टिकट

Virat Kohli: आरसीबी आईपीएल 2024 (IPL 2024) के प्लेऑफ में जगह बनाने वाली चौथी टीम बन गई है. 18 मई को बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मैच में आरसीबी (RCB) ने सीएसके को 27 रन से हराकर प्लेऑफ में जगह बनाई. आरसीबी की ये जीत टीम एफोर्ट का एक बेहतरीन नमूना था. फाफ, कोहली, रजत, ग्रीन की बैटिंग हो या यश दयाल द्वारा फेंका गया आखिरी ओवर. जीत के लिए सब महत्वपूर्ण था. लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) का एक दांव पूरे सीएसके पर भारी पड़ गया और आरसीबी प्लेऑफ में पहुँच गई.

Virat Kohli ने यश को दिया था गुरुमंत्र

  • सीएसके को आखिरी ओवर में प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए 17 रन की जरुरत थी. 17 रन बनाकर वो मैच नहीं जितती लेकिन प्लेऑफ में पहुँच जाती.
  • आखिरी ओवर फेंकने लिए आए थे यश दयाल. क्रीज पर थे एमएस धोनी और जडेजा. दयाल की पहली ही गेंद पर धोनी ने एक बड़ा छक्का मारा.
  • इस छक्के ने सीएसके कैंप और फैंस को खुश कर दिया वहीं आऱसीबी कैंप और फैंस के चेहरे पर मायूसी छा गई. अगली 5 गेंदों में 11 रन चाहिए थे.
  • इसी समय विराट (Virat Kohli) यश दयाल के पास पहुँचे और उन्हें तेज की जगह स्लो गेंद फेंकने की सलाह दी. दयाल ने विराट की सलाह पर पूरा अमल किया और अगली 5 गेंद स्लोअर फेंकी. दूसरी गेंद पर धोनी का विकेट मिल गया और अगली 4 गेंदों पर सिर्फ 1 रन बने.
  • इस तरह आरसीबी ने सीएसके के लिए जरुरी 201 रन से 10 रन पहले यानी 191 पर रोक दिया औऱ प्लेऑफ का टिकट कटा लिया. आखिरी ओवर में मिली इस जीत में विराट की चतुराई काम आई. उनकी इस चाल से धोनी और जडेजा जैसे दिग्गज भी पार नहीं पा सके.

ये भी पढ़ें- प्लेऑफ में पहुंचने के बाद विराट कोहली ने बयान देकर मचाई सनसनी, IPL 2024 छोड़ने का किया ऐलान

क्यों दी ये सलाह ?

  • दूसरी पारी में फिल्ड पर ड्यू बहुत था. इस वजह से गेंद हाथ में ठीक से नहीं आ पा रही थी.
  • गेंदबाजी के दौरान सिराज, फर्ग्यूसन और दयाल कई बार असंतुलित नजर आए और तेज गेंद फेंकने की कोशिश वे कई बार सीधे बॉडी पर नो बॉल फेंक बैठे थे जिसका फायदा सीएसके के बल्लेबाजों को हो रहा था.
  • इसी वजह से विराट कोहली (Virat Kohli) ने यश दयाल को स्लो गेंद फेंकने की सलाह दी थी. ये सलाह काम कर गई. स्लो गेंद धोनी, शार्दुल और जडेजा के बैट पर नहीं आई और आरसीबी मैच जीत गई.

मैच पर एक नजर

  • टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी ने 5 विकेट पर 218 रन बनाए थे.
  • सीएसके 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 191 रन बना सकी और मैच 27 रन से हार गई.
  • फाफ डु प्लेसिस को 39 गेंद पर 54 रन की पारी और मिचेल सेंटनर के बेहतरीन कैच की वजह से प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

ये भी पढ़ें- 5 छक्के जड़कर करियर तबाह करने वाले रिंकू सिंह हुए यश दयाल के फैन, RCB के प्लेऑफ में पहुंचने पर ऐसे दी बधाई

Virat Kohli RCB RCB vs CSK IPL 2024