New Update
आईपीएल 2024 (IPL 2024) में केकेआर और एसआरएच ने सीज़न में शानदार प्रदर्शन कर फाइनल में अपनी जगह को सुनिश्चित किया था. हालांकि फाइनल में केकेआर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हैदराबाद को 8 विकेट से रौंदकर खिताब पर तीसरी बार कब्ज़ा जमाया. आईपीएल 2024 में कई खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन कर सभी का दिल जीत लिया.
17वां सीज़न पूरी तरह से बल्लेबाज़ों का रहा. हालांकि आईपीएल 2024 के बाद कई खिलाड़ियों का सफर आखिरी माना जा रहा है. इस लेख में हम तीन दिग्गज खिलाड़ियों की बात करने वाले हैं, जिनके लिए ये सीज़न आखिरी माना जा रहा है. लिस्ट में दो भारतीय खिलाड़ियों के अलावा एक विदेशी खिलाड़ी का नाम शामिल है.
दिनेश कार्तिक
- लिस्ट में पहला नाम दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का आता है, जिन्होंने इस सीज़न आरसीबी के लिए कई यादगार पारियां खेली. उन्होंने सीज़न में अपनी बल्लेबाज़ी के दम पर टीम को कई मुकाबले भी जीताए.
- हालांकि एलिमिनेटर मुकाबले में टीम का सफर खत्म हो गया. इस मुकाबले के बाद दिनेश कार्तिक के लिए आरसीबी ने वीडियो जारी करते हुए उन्हें अंतिम विदाई भी दी.
- कार्तिक ने आईपीएल से संन्यास लेने की घोषणा अभी आधिकारिक रूप से नहीं की है. लेकिन उनका सफर आईपीएल से खत्म हो गया है. भारतीय टीम के कई दिग्गज भी उनके संन्यास को लेकर पोस्ट कर चुके हैं.
- इस लिहाज़ से वे आगामी सीज़न में किसी फ्रेंचाइजी का हिस्सा नहीं होंगे. उन्होंने इस सीज़न खेले गए 15 मैच में 36.22 की औसत के साथ 326 रनों को अपने नाम किया है, जिसमें 2 अर्धशतक भी शामिल हैं.
फाफ डु प्लेसिस
- आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) के लिए भी ये सीज़न आखिरी हो सकता है. बढ़ती उम्र को देखते हुए वे संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. आईपीएल 2022 में आरसीबी ने उन्हें कप्तानी का ज़िम्मा दिया था.
- लेकिन वे अपनी कप्तानी में खासा कमाल नहीं कर सके. वहीं इस सीज़न भी फाफ का बल्ले से रन नहीं निकला. जिसके बाद पूरी उम्मीद जताई जा रही है कि वे आईपीएल 2024 (IPL 2024)के बाद संन्यास ले लेंगे.
- फाफ ने इस सीज़न खेले गए 15 मैच में 29.20 की औसत के साथ 438 रनों को अपने नाम किया, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान फाफ ने 161.62 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की है.
- आगामी सीज़न से उन्हें आरसीबी बाहर कर सकती है ऐसे में फाफ को किसी नई टीम का साथ मिलना मुश्किल लग रहा है.
शिखर धवन
- 38 वर्षीय सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन (Shikhar Dhawan)का लिस्ट में आखिरी नाम है. शिखर ने इस सीज़न पंजाब किंग्स के लिए कुछ ही मैच में कप्तानी संभाली और इसके बाद चोटिल हो गए.
- उनकी गैरमौजूदगी में सैम करन ने पंजाब की कप्तानी संभाली. बढ़ती उम्र के कारण धवन इंजरी का शिकार हो रहे हैं. आईपीएल 2023 में भी इंजरी ने धवन को काफी परेशान किया था और वे पूरे सीज़न उपलब्ध नहीं रह सके थे.
- ऐसे में धवन आईपीएल 2024 (IPL 2024) के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. हाल ही में उन्होंने अपने एक बयान में इसके संकेत भी दिये थे.
- आगामी आईपीएल सीज़न में पंजाब भी उन्हें अलविदा कह सकती है. उन्होंने इस सीज़न खेले गए 5 मैच में 30.40 की औसत के साथ 152 रनों को अपने नाम किया है.
ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने जीती ऑरेंज कैप, तो पर्पल कैप ले उड़ा पंजाब का ये गेंदबाज, देखिए टॉप-5 में कौन-कौन शामिल