IPL 2024: विराट कोहली ने जीती ऑरेंज कैप, तो पर्पल कैप ले उड़ा पंजाब का ये गेंदबाज, देखिए टॉप-5 में कौन-कौन शामिल
IPL 2024: विराट कोहली ने जीती ऑरेंज कैप, तो पर्पल कैप ले उड़ा पंजाब का ये गेंदबाज, देखिए टॉप-5 में कौन-कौन शामिल

IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को हराकर आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया है. इसी के साथ कप्तान श्रेयस अय्यर ने केकेआर को तीसरी बार चैंपियन बना दिया है. फ्रेंचाइजी को पूरे 10 साल बाद बड़ी उपलब्धि मिली है.

इससे पहले केकेआर ने आखिरी बार साल 2014 में ट्रॉफी जीती थी. आइए इस एतिहासिक जीत के बाद आईपीएल की ऑरेज और पर्पल कैप (IPL 2024 Orange-purple cap) पर की सूची पर एक नजर डालते हैं. KKR vs SRH मैच के बाद क्या बड़े बदलाव हुए है.

 IPL 2024 के विराट कोहली बने ऑरेंज कैप के विजेता

  • IPL 2024 का फाइनल मुकाबला खेला जा चुका है. आईपीएल की ऑरेज और पर्पल कैप (IPL 2024 Orange-purple Cap) की सूची में कोई बदलाव नहीं होने वाला है.
  • विराट कोहली  15 मैचों में 741 के साथ आईपीएल 2024 के ऑरेंज कैंप के विजेता बन गए हैं.
  • उनके आसपास कोई भी प्लेयर नहीं पहुंच सका. हालांकि,ऋतुराज गायकवाड़ ने 583 रन जरूर बनाए. लेकिन, वह दूसरे पायदान पर रहे,
  • वहीं तीसरे स्थान पर राजस्थान रॉयल्स के युवा खिलाड़ी रियान पराग  रहे. जिन्होंने 15 मैचों में 573 रन बनाए.
  • हैदराबाद के लिए खेल रहे ट्रेविस हेड 567 रने के साथ चौथे और संजू सैमसन पांचवें पायदान पर बने रहे. जिन्होंने 15 मैचों में 531 रन बनाए.
1 Virat Kohli 15 15 741 61.75 154.70 62 38
2 Ruturaj Gaikwad 14 14 583 53.00 141.16 58 18
3 Riyan Parag 15 14 573 52.09 149.22 40 33
4 Travis Head 15 15 567 40.50 191.55 64 32
5 Sanju Samson 15 15 531 48.27 153.47 48 24

 यह भी पढ़े: SRH को फाइनल में मिली कारारी हार के बाद फूट-फूट कर रोने लगी काव्या मारन, फिर किया कुछ ऐसा कि VIDEO हुआ वायरल

IPL 2024 की पर्पल कैप हर्षल पटेल ने जीती

  • पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने IPL 2024 के 17वें सीजन में कमाल की गेंदबाजी की.
  • हर्षल पटेल ने आईपीएल 2024 की पर्पल कैप अपने अपने नाम कर ली है. उन्होंने 14 मैचों में 24 विकेट लिए.
  • उनके हास पास कोई भी दूसरा गेंदबाज नहीं पहुंच सका. हालांकि दूसरे पायदान पर चैंपियन टीम के विजेता वरूण चक्रवर्ती रहे,
  • उन्होंने 14 मैचों में 21 विकेट अपने खाते में जोड़े.  तीसरे नंबर पर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रहे. उन्हंने 13 मैचों में विकेट लिए चटकाए.
  •  19 विकेट के साथ चौथे पायदान पर IPL 2024 रनअप रही हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी नटराजन रहे
  • 5वें स्थान पर केकेआर के हर्षित राणा का नाम है. जिन्होंने प्रभावित गेंदबाजी की और 19 विकेट अपने खाते में जोड़े.
1 Harshal Patel 14 49.0 294 24 19.88 477
2 Varun Chakaravarthy 14 50.0 300 21 19.14 402
3 Jasprit Bumrah 13 51.5 311 20 16.80 336 1
4 T Natarajan 14 51.2 308 19 24.47 465 1
5 Harshit Rana 12 42.1 253 19 20.16 383

यह भी पढ़े: “रोहित-विराट का बदला गंभीर ने ले लिया”, गौतम गंभीर की KKR ने पैट कमिंस की SRH को फाइनल में चटाई धूल, फैंस ने दिए गजब रिएक्शन

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...