New Update
Sunil Gavaskar: शुक्रवार को आईपीएल 2024 का क्वालीफायर-2 मैच खेला गया, जिसमें राजस्थान रॉयल्स को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है. चेन्नई के मैदान पर हुई इस भिड़ंत में संजू सैमसन एंड कंपनी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. लेकिन इस बीच टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर एक युवा खिलाड़ी पर भड़क गए हैं. उन्होंने (Sunil Gavaskar) 22 वर्षीय बल्लेबाज़ को खराब शॉट खेलने पर फटकार लगाई है.
Sunil Gavaskar ने इस खिलाड़ी को लगाई फटकार
- दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज़ रियान पराग 10 गेंदों पर छह रन बनाकर आउट हो गए. शाहबाज़ अहमद की गेंद पर खराब शॉट खेलने की वजह से उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया था.
- ऐसे में सुनील गावस्कर ने रियान पराग को जमकर फटकार लगाई. स्टार स्पोर्ट्स पर कॉमेंट्री के दौरान उन्होंने (Sunil Gavaskar) कहा कि आपके टैलेंट का कोई मतलब नहीं, अगर तुम इसका इस्तेमाल नहीं कर रहे. सुनील गावस्कर ने कहा,
- "सीरियसली, सीरियसली, सीरियसली... टैलेंट का क्या काम अगर आप सोचेंगे ही नहीं तो. ये किस तरह का शॉट था. सीरियसली. बहुत ज्यादा टैलेंट."
- "अगर आपके पास टेंपरामेंट नहीं है, तो ये किसी काम का नहीं. क्या हुआ अगर आपने कुछ डॉट बॉल्स खेल ली हैं. आप आगे इसे मैनेज कर सकते हैं."
राजस्थान रॉयल्स को मिली करारी शिकस्त
- 26 मई को आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. चेन्नई के एम ए चिदम्बरम क्रिकेट स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद एक-दूसरे से भिड़ेंगी.
- 24 मई को चेपोक में राजस्थान रॉयल्स को कड़ी शिकस्त देकर हैदराबाद की टीम ने फाइनल में जगह बनाई. टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी के लिए आई पैट कमिंस की टीम ने नौ विकेट के नुकसान पर 176 रन का टारगेट सेट किया.
- जवाब में राजस्थान रॉयल्स 139 रन ही बना पाई. रियान पराग (Riyan Parag) के आउट हो जाने के बाद टीम संभल नहीं पाई और जल्दी-जल्दी अपनी विकेट खो दी.सनराइजर्स हैदाराबद की जीत के हीरो शाहबाज़ अहमद रहें.
हैदराबाद ने किया फाइनल के लिए क्वालीफाई
- शाहबाज़ अहमद ने चार ओवर में 23 रन खर्च करते हुए तीन विकेट झटकी. इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 5.75 का रहा. उन्होंने यशस्वी जायसवाल, रियान पराग (Riyan Parag) और रविचंद्रन अश्विन का विकेट लिया.
- उनके अलावा अभिषेक शर्मा ने शानदार गेंदबाज़ी की. वहीं, बल्लेबाज़ में हेनरिक क्लासेन ने धमाल मचाया. उन्होंने 34 गेंदों का सामना करते हुए 50 रन बनाए.
- इसी के साथ सनराइजर्स हैदराबाद ने 36 रन से मैच अपने नाम किया. अब रविवार को चेपोक में ही पैट कमिंस की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी.
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां